logo-image

आईपीएल 2022 : दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

आईपीएल 2022 : दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

Updated on: 02 Apr 2022, 10:50 PM

मुंबई:

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान ऋषभ पंत ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है और यह मैच को जीत कर अंक तालिका में शीर्ष पर जाना चाहेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

दिल्ली कैपिटल्स टीम : पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात टाइटंस टीम : शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फग्र्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.