logo-image

IPL 2021 के स्पॉन्सरशिप के रेस में दो बड़ी कंपनियां, VIVO का पत्ता कटा

आईपीएल 2021 का काउंडटाउन शुरु हो गया है और बताया जा रहा है कि इस साल भारत में 11 अप्रैल से क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग का आगाज हो जाएगा.

Updated on: 10 Feb 2021, 09:12 AM

नई दिल्ली :

आईपीएल 2021 का काउंडटाउन शुरु हो गया है और बताया जा रहा है कि इस साल भारत में 11 अप्रैल से क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग का आगाज हो जाएगा. इसी के साथ 18 फरवरी को ऑक्शन भी होने वाला है जिसमें 1097 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. हालांकि अभी तक आईपीएल के पास कोई ऑफिशियल स्पॉन्सरशिप नहीं है. पहले मोबाइल कंपनी वीवो का करारा बीसीसीआई से हुआ था लेकिन पिछले साल भारत और चीनी सैनिकों में गलवान घाटी में हुई हिसंक झड़प के बाद ये करार बीसीसीआई ने तोड़ दिया और ड्रीम 11 को स्पॉन्सरशिप दी. अब वीवो कंपनी अपने अधिकार को ट्रांसफर कर सकती है, जिसमें ड्रीम 11 और अनअकेडमी दौड़ में आगे मानी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी पर IPL टीम दिल्ली कैप्टिल्स ने क्या कहा?

बता दें कि ड्रीम 11 आईपीएल 2020 का मुख्य स्पॉन्सर था, जिसने 220 करोड़ रुपये में अधिकार खरीदे थे जबकि वीवो ने पांच साल के करार के लिए हर  साल 440 करोड़ रुपये का करार किया था.  माना जाता रहा है कि वीवो का पत्ता कट गया है और इसी वजह से ड्रीम 11 या फिर अनअकेडमी में से किसी एक को स्पॉन्सशिप मिल सकती है .रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो का आईपीएल के स्पॉन्सरशिप का करार आपसी सहमति से खत्म होने जा रहा है. जिसस करार को साल 2020 में निलंबित कर किया दिया गया था. इस साल आईपीएल में सिर्फ 8 टीम में होने वाली है जिसके लिए मिनी ऑक्शन होने वाला है बल्कि अगले साल आईपीएल 2022 में दस टीमें होंगी और मेगा ऑक्शन के साथ साथ स्पॉन्सरशिप भी बढ़ जाएगी. यानी नई बोली लगाने वाले को कम से कम तीन सालों तक आईपीएल का स्पॉन्सर रहना होगा.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: भारत में अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे जेम्स एंडरसन

आईपीएल 2021 का ऑक्शन 18 परवरी को चेन्नई में होने वाला है और अब साफ कर दिया है कि इस नीलामी में 1097 होंगे लेकिन सिर्फ 61 खिलाड़ी की चुने जाएंगे. आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए कुल 814 भारतीय खिलाड़ियों और 283 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है. 283 विदेशी खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा 56 प्लेयर्स वेस्टइंडीज के हैं. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आते हैं जिनकी संख्या 42 हैं, साउथ अफ्रीका के 38, श्रीलंका के 31, न्यूजीलैंड के 29 और इंग्लैंड के 21 खिलाड़ी हैं. इसी तरह अन्य देश जो क्रिकेट में धीरे धीरे अपनी काबिलियत को पेश कर रहे हैं जैसे यूएई के 9 खिलाड़ी नेपाल के 8, स्कॉटलैंड के 7, बांग्लादेश के 5 और आयरलैंड, अमेरिका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के एक-एक खिलाड़ी को सूची से शामिल किया गया.