logo-image

आईपीएल 2021 : राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला (लीड-1)

आईपीएल 2021 : राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला (लीड-1)

Updated on: 27 Sep 2021, 08:05 PM

दुबई:

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

राजस्थान ने इस मुकाबले के लिए टीम में एविन लुइस और क्रिस मोरिस को अंतिम एकादश में शामिल किया है जबकि उसके युवा खिलाड़ी कार्तिक त्यागी चोट के कारण इस मैच में शामिल नहीं है।

हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं। उन्होंने चोटिल खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया है जबकि जैसन रॉय, अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग भी एकादश में शामिल हैं। हालांकि, डेविड वार्नर इस मुकाबले से बाहर हैं।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :

सनराइजर्स हैदराबाद : जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स : एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट और मुस्ताफिजुर रहमान।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.