पंजाब किग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ छह अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ छह अंक लेकर सातवें नंबर पर है।
दोनों टीमों के बीच अबतक हुए 22 मुकाबलों में 12 बार पंजाब ने जबकि 9 बार राजस्थान ने जीत हासिल की है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS