रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरूवार को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए रिप्लेसमेंट की घोषणा की।
आईपीएल की मीडिया रिलीज के अनुसार, बेंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा की जगह श्रीलंका के वनिंदु हसारंगा को लिया है। इसके अलावा उन्होंने डेनिएल सैम्स की जगह दुश्मंता चमीरा, केन रिचर्डसन के बजाए जॉर्ज गारटोन और फिन एलेन की बदले टिम डेविड को लिया है।
इस बीच, राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के बदले न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को लिया है। एंड्र्यू टाई की जगह दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी रॉयल्स की टीम में जुड़ेंगे।
पंजाब किंग्स ने रिले मेरेदिथ की जगह ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस को लिया है। इसके अलावा उन्होंने झाई रिचर्डसन के बदले लेग स्पिनर आदिल राशिद को लिया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के बदले न्यूजीलैंड के टिम साउदी को शामिल किया है।
-- आईएएनएस
एसकेबी/आरजेएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS