कोरोना वायरस की वजह से स्थगित नहीं होगा IPL 2020, सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

सौरव गांगुली के बयान से पहले देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए आईपीएल को टाले जाने की खबरें आ रही थीं.

सौरव गांगुली के बयान से पहले देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए आईपीएल को टाले जाने की खबरें आ रही थीं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sourav ganguly

सौरव गांगुली( Photo Credit : IANS)

29 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन पर कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन स्थगित नहीं होगा और अपने समय पर ही आयोजित किया जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL: साल 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की CSK पहली बार बनी थी चैंपियन, फाइनल में मुंबई इंडियंस को दी थी मात

आईपीएल को टाले जाने की आई थी खबरें

बता दें कि इससे पहले, देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए आईपीएल को टाले जाने की खबरें आ रही थीं. इस पूरे मामले में BCCI का बयान आया था कि वे स्थितियों पर नजरें बनाए हुए हैं और फिलहाल IPL पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सकता.

ये भी पढ़ें- IPL 2020 में अच्‍छा प्रदर्शन करने पर ही टीम में वापसी कर सकेंगे महेंद्र सिंह धोनी

कोरोना से दुनियाभर में हो चुकी है 3400 से भी ज्यादा मौतें

आईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 24 मई को वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा. भारत में कोरोना वायरस के कुल 42 मामले दर्ज हो चुके हैं. इस बीमारी की वजह से दुनियाभर में अभी तक 3400 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : News Nation Bureau

ipl ipl-2020 ipl-13 Sourav Ganguly indian premier league BCCI President Sourav Ganguly
      
Advertisment