logo-image

IPL 2020: आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए रिलीज किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, यहां देखें

किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में अग्निवेश अयाची, एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, मोइसेस हेनरिक्स, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं.

Updated on: 15 Nov 2019, 08:52 PM

दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए सभी 8 टीमों ने अपनी-अपनी टीमों के कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं. बता दें कि आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए अगले महीने नीलामी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कुश्ती में लट्ठ गाड़ने के बाद अब मिक्स मार्शल आर्ट्स में हाथ आजमाएंगी ऋतु फोगाट, शनिवार को होगा पहला मुकाबला

रिलीज किये गए सभी खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

चेन्नई सुपर किंग्स: चैतन्य बिश्नोई, डेविड विली, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स, स्कॉट कुगलेइजन.

दिल्ली कैपिटल्स: अंकुश बैंस, बंडारू अयप्पा, क्रिस मौरिस, कोलिन इनग्राम, कोलिन मुनरो, हनुमा विहारी, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, नाथू सिंह.

किंग्स इलेवन पंजाब: अग्निवेश अयाची, एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, मोइसेस हेनरिक्स, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: टीम इंडिया इंदौर में कर रही है गुलाबी गेंद से अभ्यास, कोलकाता में खेला जाएगा पहला डे-नाइट टेस्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स: एनरिक नार्जे, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस लिन, जो डेनली, केसी करियप्पा, मैट केली, निखिल नाइक, पीयूष चावला, पृथ्वी राज यारा, रॉबिन उथप्पा, श्रीकांत मुंधे.

मुंबई इंडियंस: एडम मिल्ने, अल्जारी जोसफ, बरिंदर शरण, बेन कटिंग, बेयूरन हेंड्रिक्स, एविन लुईस, जेसन बेहरेनडोर्फ, पंकज जसवाल, रसिख डार, युवराज सिंह.

ये भी पढ़ें- जल्द टीम इंडिया की नीली जर्सी पहने मैदान में उतर सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, वायरल हुई तस्वीर

राजस्थान रॉयल्स: आर्यमान बिड़ला, एशटन टर्नर, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट, लियाम लिविंगस्टोन, ओशाने थामस, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, शुभम रंजने, स्टुअर्ट बिन्नी, सुधेसन मिधुन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: अक्षदीप नाथ, कोलिन डि ग्रैंडहोमे, डेल स्टेन, हेनरिक क्लासन, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मार्कस स्टोइनिस, मिलिंद कुमार, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, टिम साउदी.

सनराइजर्स हैदराबाद: दीपक हुड्डा, मार्टिन गुप्टिल, रिकी भुई, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान.