IPL 2020 : गौतम गंभीर अभी नहीं बन सकते दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मालिक, जानें क्‍यों

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) (Indian Premier League 2020) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मालिक बनने के सपने को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IPL 2020 : गौतम गंभीर अभी नहीं बन सकते दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मालिक, जानें क्‍यों

गौतम गंभीर Gautam Gambhir( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) (Indian Premier League 2020) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मालिक बनने के सपने को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि उनके इस सपने को अभी हकीकत में अंजाम नहीं दिया जा सकता. ऐसी खबरें थी कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी कर चुके गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) फ्रेंचाइजी में 10 फीसदी की हिस्सेदारी ले सकते हैं. जीएमआर और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स संयुक्त रूप से फ्रेंचाइजी के मालिक हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः हार्दिक पांड्या फिर चर्चा में आए, बोले गेंद मेरे पाले में नहीं थी

दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इस बात पर चर्चा जारी है लेकिन यह करार अभी होता नहीं दिख रहा है. अधिकारी ने कहा, यह अभी नहीं हो रहा. उनके बोर्ड में आने की चर्चा थी और अगर ईमानदारी से कहूं तो अभी भी चर्चाएं हैं, लेकिन यह इस सीजन 99.9 प्रतिशत नहीं हो रहा है. अगर यह बाद में होता है तो यह अलग कहानी होगी, लेकिन यह 2020 सीजन से पहले होता नहीं दिख रहा. वहीं ऐसी भी खबरें थीं कि अगर गौतम गंभीर फ्रेंचाइजी में सह-मालिक के तौर पर नहीं आते हैं तो वह मेंटॉर के तौर पर फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं, क्योंकि यह स्थान सौरव गांगुली के जाने के बाद से खाली है, लेकिन अधिकारी ने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. सौरव गांगुली इस समय बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और इसी कारण उन्होंने यह पद छोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

अधिकारी ने कहा, इस सवाल पर भी ना है. हम फिलहाल इस मुद्दे पर विचार नहीं कर रहे हैं. कोच रिकी पोंटिंग और बाकी के सपोर्ट स्टाफ के तौर पर हमारे पास मजबूत इकाई है. साथ ही हम नहीं जानते कि गौतम गंभीर बोर्ड में आ सकते हैं या नहीं क्योंकि वह सांसद भी हैं. वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से साफ कहा कि अगर गौतम गंभीर आईपीएल टीम के मेंटॉर बनते हैं तो कागजों पर हितों के टकराव का मुद्दा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा, तकनीकी रूप से कागजों पर हितों के टकराव का मुद्दा नहीं होगा, लेकिन आप जानते हैं कि आजकल किस तरह से चीजें हो रही हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो तवज्जो पाने के लिए लोकपाल को मेल करने की ताक में रहते हैं. लेकिन जैसा मैंने कहा, गौतम गंभीर अगर मेंटॉर बनते हैं तो कागजों पर हितों के टकराव का मुद्दा नहीं होगा.

Source : IANS

ipl 2020 first match delhi-capitals Cricketer Gautam Gambhir Gambhir Vivo Ipl 2020
      
Advertisment