IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2 मार्च से शुरू करेंगे अभ्यास

आईपीएल 2020 की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी.

आईपीएल 2020 की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Ms Dhoni

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी( Photo Credit : https://www.iplt20.com/)

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र से पूर्व अन्य खिलाड़ियों के साथ यहां दो मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे. पिछले साल जून-जुलाई में आईसीसी के 50 ओवर के विश्व कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 साल के धोनी के खेलने को लेकर अटकलों का दौर जारी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारतीय बल्लेबाजी से थोड़ा हैरान हुआ पर वे दमदार वापसी करेंगे: गैरी स्टीड

चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा पहला मुकाबला
धोनी एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेंगे. आईपीएल 2020 की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने बताया कि धोनी उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे जबकि टीम का पूर्ण तैयारी शिविर 19 मार्च से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- Video: फैंस ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को समर्पित किया खूबसूरत गाना

धोनी के साथ अभ्यास करेंगे सुरेश रैना
सूत्रों के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के सुरेश रैना और अंबाती रायूडु जैसे खिलाड़ियों के साथ दो हफ्ते अभ्यास करने की उम्मीद है. इसके बाद वह ब्रेक लेंगे और फिर वापस लौटेंगे. रैना और रायुडू यहां पिछले लगभग तीन हफ्ते से ट्रेनिंग कर रहे हैं.

Source : Bhasha

MS Dhoni ipl mumbai-indians chennai-super-kings. mahendra-singh-dhoni ipl-2020 ipl-13
      
Advertisment