IPL 12: विश्व कप से पहले विराट कोहली की खिलाड़ियों को सलाह, कही यह बड़ी बात

विराट कोहली (Virat kohli) ने कहा कि विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर आईपीएल (IPL) टीम फ्रैंचाइजी को कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं और न ही किसी भी चीज पर बंदिश लगाई जा सकती है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12: विश्व कप से पहले विराट कोहली की खिलाड़ियों को सलाह, कही यह बड़ी बात

IPL 12: विश्व कप से पहले विराट कोहली की खिलाड़ियों को सलाह

इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप (World Cup) से पहले क्रिकेट का समर आईपीएल (IPL) एक बार फिर खिलाड़ियों की प्रतिभा को मापने के लिए तैयार है. विश्व कप से पहले होने वाले इस फ्रेंचाइजी टी20 टूर्नामेंट को खिलाड़ियों के लिए बड़ी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. इसी को देखते हुए अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने अपना मत रखा है. कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने कहा कि विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर किसी भी चीज पर बंदिश नहीं लगाई जा सकती. कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने उम्मीद जताई कि उनके साथी खिलाड़ी 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले अपने कार्यभार का प्रबंधन चतुराई से करेंगे.

Advertisment

विराट कोहली (Virat kohli) ने कहा कि विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर आईपीएल (IPL) टीम फ्रैंचाइजी को कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं और न ही किसी भी चीज पर बंदिश लगाई जा सकती है.

और पढ़ें: IPL 12: संदीप वॉरियर को लेकर खुश है केकेआर की टीम, कोच ने कही यह बड़ी बात 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने कहा, ‘यदि मैं 10, 12 या 15 मैच खेल सकता हूं तो इसके मायने यह नहीं है कि दूसरा भी उतने ही खेलेगा. मेरा शरीर कहता है कि मैं इतने ही मैच खेलूं और चतुराई से चयन करके आराम भी करूं.’

विराट कोहली (Virat kohli) ने कहा कि फिटनेस का मसला खिलाड़ियों पर निर्भर करता है.

विराट कोहली (Virat kohli) ने कहा, ‘हो सकता है कि किसी और का शरीर इससे ज्यादा या कम मैच खेलने की अनुमति देता हो. हर कोई विश्व कप खेलना चाहता है तो उन्हें बुद्धिमानी से काम लेना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘सभी भारतीय खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी होगी कि वे आईपीएल (IPL) के दौरान अपनी फिटनेस और कार्यभार का ख्याल रखें. हमें दर रोज अपने प्रदर्शन में सुधार करना है. हर खिलाड़ी इस टूर्नमेंट को विश्व कप से पहले लय में आने का जरिया मानकर खेलेगा.’

भारत की विश्व कप विजेता टीम के कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) का मानना है कि आईपीएल (IPL) से विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी पुख्ता होगी.

और पढ़ें: BCCI-ICC की बैठक आज, वाडा समेत इन बड़े मुद्दों पर हो सकता है फैसला 

गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने कहा, ‘हमें पता है कि सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आईपीएल (IPL) के दौरान ही अपनी टीमों के लिए खेलने लौट जाएंगे. इसमें कुछ नहीं किया जा सकता.’

गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने कहा, ‘आईपीएल (IPL) के दौरान आप मैच फिट रहते हैं तो विश्व कप में इसका फायदा मिलेगा. भारतीय खिलाड़ियों को इसका फायदा ही होगा.’

Source : News Nation Bureau

Cricket rcb India national cricket team ipl Virat Kohli gary kirsten indian premier league
      
Advertisment