IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिताब न जीत पाने की ये है वजह, विराट कोहली ने खोला राज

अबतक IPL के 11 संस्‍करण हो चुके हैं और महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स जहां तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है

अबतक IPL के 11 संस्‍करण हो चुके हैं और महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स जहां तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिताब न जीत पाने की ये है वजह, विराट कोहली ने खोला राज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली

23 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण में होने वाले सभी मैचों की तारीख की घोषणा सोमवार को मुंबई में होने वाली प्रशासकों की समिति (सीओए) की बैठक के बाद की जा सकती है. आईपीएल सीजन 12 का पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होगा. क्रिकेट के सभी प्रारूपों में रिकार्ड पर रिकार्ड बना रहे विराट कोहली के बावजूद अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL खिताब से दूर है. काफी अरसे बाद कोहली ने राज खोलते हुए बताया कि RCB अबतक चैंपियन क्‍यों नहीं बन पाई.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः खत्म होगा IPL 2019 का इंतजार, सोमवार को आ सकता है पूरे कार्यक्रम की घोषणा

अबतक IPL के 11 संस्‍करण हो चुके हैं और महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स जहां तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ खाली हैं. IPL का एक भी खिताब आरसीबी के नाम न होने के बारे में कप्तान विराट कोहली का कहना है कि गलत निर्णय लेना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल खिताब न जीत पाने का एक बड़ा कारण है.

यह भी पढ़ेंः IPL: देखें उन बल्लेबाजों की लिस्ट, जिन्होंने मैदान में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आशीष नेहरा और कोच गैरी कर्स्टन के साथ आरसीबी ऐप लान्च के मौके पर आए थे. इस दौरान कप्तान कोहली ने कहा, 'यदि आपके निर्णय गलत होते हैं तो आप जीत नहीं सकते. बड़े मुकाबलों में हमारे निर्णय सही साबित नहीं हुए. जिन टीमों की निर्णय लेने की क्षमता संतुलित होती है उन्होंने आईपीएल खिताब जीते हैं. ''

यह भी पढ़ेंः IPL 2019: रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एम एस धोनी के बीच चल रही है अनोखी रेस, जानें कौन है सबसे आगे

विराट ने कहा, ''अनेक साल खेलने, तीन बार फाइनल में और तीन बार सेमीफाइनल खेलने के बावजूद हमारे हाथ आईपीएल की ट्रॉफी नहीं लगी है. हमें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कभी नहीं लगा कि हममें उत्साह की कमी है. लेकिन जब आपकी टीम के पास मजबूत फैन फॉलोइंग होती है ,तभी आप ऐसा कर सकते हैं. ''

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli MS Dhoni csk chennai-super-kings. rcb royal-challengers-bangalore indian premier league gary kirsten ipl 2019 ipl 12 IPL Season 12
      
Advertisment