/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/30/Rajasthan-Royals-61.jpg)
IPL 2019: आगामी सीजन के लिए राजस्थान रायल्स ने बदला गेंदबाजी कोच
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लीग के आने वाले 12वें संस्करण के लिए स्टीफन जोंस (Stephen Jones) को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. इंग्लैंड के रहने वाले जोंस हालांकि अपनी राष्ट्रीय टीम को लिए कभी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने डर्बीशायर, नार्थैम्पटनशायर, सोमरसेट जैसी काउंटी के लिए काफी क्रिकेट खेली है.
टीम के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन भरूचा ने जोंस के साथ करार पर कहा, 'जोंस अलग तरीके से सोचते हैं और इसी बात को हम अपनी टीम में पसंद करते हैं. अन्य खेलों के लिए की गई उनकी रिसर्च शानदार है और उनके पास जो डाटा है तथा स्पोटर्स साइंस पर जो उनका ध्यान है वह राजस्थान के लिए एक दम सही है. वह तेज गेंदबाजी को लेकर टीम में नई चीज लेकर आएंगे.'
और पढ़ें: IND vs CAXI: अभ्यास मैच में राहुल का फ्लॉप शो जारी, बैटिंग कोच ने लगाई फटकार, जानें क्या बोले
वह बिग बैश लीग में पिछले साल हॉबर्ट हरिकैंस के साथ रहते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड और डैन क्रिस्टियन के साथ काम कर चुके हैं. ब्रॉड ने उन्हें शानदार गेंदबाजी कोच बताया था.
Source : IANS