IPL 2019: सनराइजर्स को छोड़कर फिर डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन

बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इस राशि से नाखुश था जिसके कारण वह अब दिल्ली से जुड़ गए हैं जिसकी ओर से वह 2008 में पहले आईपीएल में खेले थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 2019: सनराइजर्स को छोड़कर फिर डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन

IPL 2019: सनराइजर्स को छोड़कर फिर डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन

सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन खिलाड़ियों के बदले शिखर धवन को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जोड़ दिया है जिससे यह सलामी बल्लेबाज 10 साल बाद अपने घरेलू शहर की आईपीएल फ्रैंचाइजी से खेलता नजर आएगा. धवन की जगह दिल्ली ने ऑलराउंडर विजय शंकर, स्पिनर शाहबाज नदीम और युवा अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स के लिए रिलीज किया है. इस साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सनराइजर्स ने धवन को राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड के जरिए 5 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था.

Advertisment

बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इस राशि से नाखुश था जिसके कारण वह अब दिल्ली से जुड़ गए हैं जिसकी ओर से वह 2008 में पहले आईपीएल में खेले थे.

सनराइजर्स ने बयान में कहा, ‘हम दुख के साथ घोषणा करते हैं कि हमारे साथ लंबे समय से जुड़े खिलाड़ियों में से एक शिखर धवन 2019 में दूसरी फ्रैंचाइजी के लिए खेलेंगे. हमें खुशी है कि हमने राइट टू मैच कार्ड के जरिए धवन को खरीदा था.’

और पढ़ें: IND vs WI 2nd T20: लखनऊ में इतिहास रच सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा भारत 

बयान के अनुसार, ‘दुर्भाग्य से यह दिखने लगा था कि इस राशि में बिकने के बाद से ही वह थोड़ा असहज थे लेकिन आईपीएल नियमों के तहत हम इसमें बदलाव नहीं कर सकते. हम

वर्षों से शिखर के शानदार योगदान की सराहना करते हैं और हमें दुख है कि वित्तीय कारणों से उन्होंने फैसला किया कि यह आगे बढ़ने का समय है.’

और पढ़ें: Hockey World cup: ओडिशा हॉकी विश्व कप के लिए शुरू हुई टिकट बिक्री 

शिखर धवन 2013 से सनराइजर्स से जुड़े थे और इस दौरान वह 91 पारियों में 2768 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे.

Source : News Nation Bureau

Delhi daredevils sunrisers-hyderabad shikhar-dhawan ipl
      
Advertisment