IPL 12, DC vs KXIP: सैम्युउल बद्री ने बताया दिल्ली के खिलाफ मैच में किसका चलेगा सिक्का

गुरुवार रात को दिल्ली को यहां मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 40 रन से हार का सामना करना पड़ा था और मेहमान टीम की जीत में स्पिनरों की भूमिका अहम रही.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12, DC vs KXIP: सैम्युउल बद्री ने बताया दिल्ली के खिलाफ मैच में किसका चलेगा सिक्का

DCvKXIP: सैम्युउल बद्री ने बताया दिल्ली के खिलाफ किसका चलेगा सिक्का

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्पिन गेंदबाजी कोच सैम्युउल बद्री (Samuel Badree) का मानना है कि यहां फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर स्पिनर्स को बड़ी भूमिका निभानी है. शनिवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम चयन महत्वपूर्ण होगा. गुरुवार रात को दिल्ली को यहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 40 रन से हार का सामना करना पड़ा था और मेहमान टीम की जीत में स्पिनरों की भूमिका अहम रही.

Advertisment

सैम्युउल बद्री (Samuel Badree) ने कहा, 'मुझे लगता है कि स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे विशेषकर यहां कोटला में. हमने यहां देखा है कि पिच थोड़ी धीमी है. असमान उछाल है और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ भी हमने यह देखा. पावर प्ले और बीच के ओवरों में उनके स्पिनर्स काफी अहम थे.'

और पढ़ें: IPL 2019, DC vs KXIP: जानें कब और कहां देख सकते हैं दिल्ली बनाम पंजाब का लाइव मैच

सैम्युउल बद्री (Samuel Badree) ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने जब अपने ओवर फेंके तो हमारे ऊपर शिकंजा कसा. हमारी पारी के पहले 13 ओवर में उन्होंने शायद स्पिन के कम से कम 10 ओवर फेंके इसलिए यह हमारे लिए सबक है. टीम के चयन के मामले में शायद हम गलती कर गए. लेकिन हमारे गेंदबाजों ने हैदराबाद में पिछले मैच में काफी कड़े हालात में शानदार प्रदर्शन किया था.'

सैम्युउल बद्री (Samuel Badree) ने कहा, 'लेकिन निश्चित तौर पर टीम चयन ऐसी चीज है, जिस पर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ मैच में हम विचार करेंगे.'

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच पहले चरण के मुकाबले में दिल्ली की टीम को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था और सैम्युउल बद्री (Samuel Badree) ने कहा कि वह कल होने वाले मैच में नए सिरे से शुरुआत करेंगे.

सैम्युउल बद्री (Samuel Badree) ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम शायद पिच को काफी तवज्जो दे रही है.

और पढ़ें: IPL12: कोलकाता को हराने के बाद जानें क्या बोले विराट कोहली, कही यह बड़ी बात 

सैम्युउल बद्री (Samuel Badree) ने कहा, 'हां, शायद हम पिच के बारे में काफी सोच रहे हैं और मेहमान टीमों के पास आकलन करने का अधिक समय नहीं है इसलिए वे पिच से बेहतर तरीके से सामंजस्य बैठा रही हैं.'

Source : PTI

Sports News latest cricket news Samuel Badree ipl 2019 Cricket Cricket News Sports delhi-capitals Indian Premier League 2019 ipl cricket latest sports news indian premier league
      
Advertisment