बॉम्बे हाई कोर्ट से IPL को मिली बड़ी राहत, खारिज हुई यह PIL

वकील कपिल सोनी ने 2014 में जनहित याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और पुणे के सुब्रत राय सहारा स्टेडियम में मैचों के दौरान ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन हुआ था.

वकील कपिल सोनी ने 2014 में जनहित याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और पुणे के सुब्रत राय सहारा स्टेडियम में मैचों के दौरान ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन हुआ था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बॉम्बे हाई कोर्ट से IPL को मिली बड़ी राहत, खारिज हुई यह PIL

बॉम्बे हाई कोर्ट से IPL को मिली बड़ी राहत, खारिज हुई यह PIL

बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) मैचों के दौरान ध्वनि प्रदूषण के मापदंडों को तोड़ने के लिए जुर्माना लगाने से जुड़ी याचिका को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि थोड़ा शोर-शराबा होने दिजिए क्योंकि क्रिकेट मैच के दौरान लोगों का उत्साहित होना बनता है.

Advertisment

वकील कपिल सोनी ने 2014 में जनहित याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और पुणे के सुब्रत राय सहारा स्टेडियम में मैचों के दौरान ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन हुआ था. उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी.

और पढ़ें: World Cup: कभी थे ‘खलनायक’ पर विश्व कप की जीत ने बेन स्टोक्स को बना दिया महानायक

याचिका के मुताबिक मैच शाम आठ बजे शुरू हुए और कई मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह रात के 12 बजे तक चला.

मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति एन एम जामदार की खंडपीठ ने कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान जब खिलाड़ी चौका या छक्का लगाता है या विकेट गिरता है तब लोगों का चिल्लाना और शोर मचना बनता है.

और पढ़ें: World Cup: ICC नियमों पर बरसे चेतेश्वर पुजारा, कहा- न्यूजीलैंड के साथ हुआ गलत

मुख्य न्यायाधीश नंदराजोग ने कहा, ' समाज को थोड़ी मौज-मस्ती और मनोरंजन करने दिजिए. लोगों को लुत्फ उठाने दिजिए.'

Source : BHASHA

Public interest law wankhede stadium Mumbai Cricket Association Bombay High Court ipl
Advertisment