दुनिया की मशहूर फ्रेंचाइजी होने के बावजूद IPL ने प्रचार में झोंके इतने करोड़ रुपये

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने प्रचार संबंधी गतिविधियों की रणनीति के बारे में कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले और नॉकआउट दौर के दौरान जागरूकता फैलाना इसका मकसद है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
दुनिया की मशहूर फ्रेंचाइजी होने के बावजूद IPL ने प्रचार में झोंके इतने करोड़ रुपये

दुनिया में मशहूर होने के बावजूद IPL ने प्रचार में झोंके इतने करोड़

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) विश्व की सबसे अमीर लीग में से एक है लेकिन फिर भी इसे प्रचार-प्रसार की जरूरत पड़ती है. आईपीएल (IPL) के 12वें संस्करण के प्रचार के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) ने अलग से 50 करोड़ रुपये रखे थे. बीसीसीआई (BCCI) ने टूर्नामेंट के इस सीजन के लिए बजट के लिए विज्ञापनों के लिए कुल 50 करोड़ की राशि रखी थी. आईएएनएस के पास वो कागजात मौजूद हैं जिनमें बोर्ड के बजट में आईपीएल (IPL) की विज्ञापन राशि का जिक्र है. रोचक बात यह है कि 2018 सत्र में भी बोर्ड ने इतने ही पैसे आईपीएल (IPL) के प्रचार के लिए रखे थे. 

Advertisment

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने प्रचार संबंधी गतिविधियों की रणनीति के बारे में कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले और नॉकआउट दौर के दौरान जागरूकता फैलाना इसका मकसद है.

और पढ़ें:  21 साल तक शाहिद अफरीदी ने बोला झूठ, इस किताब में हुआ सही उम्र का खुलासा

उन्होंने कहा, 'यह आमरतौर पर दो चरण में किया जाता है. 80 फीसदी टूर्नामेंट के पहले महीने में और बाकी प्लेऑफ से पहले. आप जो अखबारों में विज्ञापन देखते हैं और रोड़ की साइड में जो होर्डिग देखते हैं वो इसी प्रक्रिया का हिस्सा है.'

अधिकारी से जब पूछा गया कि आईपीएल (IPL) का प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स भी लीग का विज्ञापन करता है तो क्या ऐसे में अलग से आईपीएल (IPL) का प्रचार करने के पीछे क्या रणनीति है?

अधिकारी ने इस सवाल से जवाब में कहा, 'टीवी पर वो जो करते है वो उनका पहलू है. हम प्रशंसकों तक टीवी के जरिए नहीं पहुंचना चाहते. साथ ही हमारा लक्ष्य टियर-2 शहरों तक पहुंचने का है क्योंकि मेट्रो शहर के लोग पहले से ही जागरूक रहते हैं. अन्य शहरों में जो रहते हैं उन तक पहुंचना भी जरूरी है.'

और पढ़ें:  World Cup से पहले सचिन तेंदुलकर ने बताया इंग्लैंड में किसे मिलेगी मदद

लीग का औपचारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स लगातार लीग का प्रचार-प्रसार कर रहा है.

Source : IANS

ipl 2019 advertisement vivo ipl 2019 Board of Control for Cricket in India Indian Premier League 2019 ipl advertisement promotion indian premier league bcci
      
Advertisment