Advertisment

IPL 2018: क्या आईपीएल के 11वें सीजन में दिल्ली दिखाएगा 'डेयर' देखिए पूरी टीम

इससे पहले गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता। उनसे टीम मैनेजमेंट को इस बार भी यही उम्मीद होगी कि दिल्ली को उसका पहला खिताब दिलाए।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL 2018: क्या आईपीएल के 11वें सीजन में दिल्ली दिखाएगा 'डेयर' देखिए पूरी टीम

दिल्ली डेयरडेविल्स (फाइल फोटो)

Advertisment

आईपीएल के पिछले 10 सीजन में अगर किसी टीम से दर्शकों को सबसे ज्यादा उम्मीद थी और उसी टीम ने सबसे ज्यादा निराश किया है तो वह टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की है।

हर बार यह टीम शुरूआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती है लेकिन फिर जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है दिल्ली जीतने की निरंतरता बरकरार नहीं रख पाती। इस बार आईपीएल 2018 में दिल्ली की टीम की कमान एक बार फिर गौतम गंभीर के हाथों में है।

इससे पहले गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता। उनसे टीम मैनेजमेंट को इस बार भी यही उम्मीद होगी कि दिल्ली को उसका पहला खिताब दिलाए।

दिल्ली की टीम इस बार काफी स्ट्रोंग दिख रही है।

और पढ़ें: IPL 2018: चौथी बार खिताब जीतने उतरेगी मुंबई, देखिए कैसी है टीम

टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में क्रिस मौरिस है। इसके अलावा डेनियल क्रिस्चन भी टीम में हरफन मौला खिलाड़ी के तौर पर मौजूद रहेंगे। दोनों से गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर खेल की उम्मीद है। इसके अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर भी टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे।

इन सबके अलावा अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने जिस तरह विश्व कप में प्रदर्शन किया उसे देखते हुए लग रहा है कि उन पर भी दिल्ली की टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी होगी।

गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली के पास मोहम्मद शमी, कागिसो रबाडा और ट्रेट बोल्ट जैसे तेज गेंदबाज हैं। हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। 

स्पिन गेंदबाजी की कमान अमित मिश्रा और शहबाज नदीम और नेपाल के संदीप लामिछाने संभालेंगे।

और पढ़ें: IPL 2018: तीसरी बार खिताब जीतने की तैयारी में कोलकाता नाइट राइडर्स

Source : News Nation Bureau

delhi daredevil IPL 2018 ipl
Advertisment
Advertisment
Advertisment