टेंपरिंग मामला : ऑस्ट्रेलिया के बाद क्या अब स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से भी धोना पड़ेगा हाथ

बॉल टेंपरिंग मामले के बाद तीसरे टेस्ट मैच में अब स्टीव स्मिथ कप्तानी नहीं करेंगे। बॉल टेंपरिंग मामले पर चौतरफा आलोचना के बाद उन्होंने और टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर ने इस्तीफा दे दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
टेंपरिंग मामला : ऑस्ट्रेलिया के बाद क्या अब स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से भी धोना पड़ेगा हाथ

स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)

बॉल टेंपरिंग मामले के बाद तीसरे टेस्ट मैच में अब स्टीव स्मिथ कप्तानी नहीं करेंगे। इस घटना की चौतरफा आलोचना के बाद उन्होंने और टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisment

बॉल टेंपरिंग के इस मामले के सामने आने के बाद कप्तान स्मिथ के करियर पर अब खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि स्मिथ ने अभी सिर्फ तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपने कप्तानी पद से इस्तीफा दिया है लेकिन इसके बाद इस मामले की जांच की जाएगी। अगर जांच के बाद उनके खिलाफ सख्त फैसला लिया गया तो उन्हें कप्तानी से हमेशा के लिए हाथ धोना पड़ सकता है।

स्मिथ पर न सिर्फ ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान पद के जाने का खतरा है बल्कि उन पर 7 अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में रॉस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी ली जा सकती है। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स 2 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद इस बार आईपीएल में वापसी कर ही है।

ऐसे में आईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम को टूर्नामेंट से पहले झटका लग सकता है। 2014 और 2015 में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। इसके बाद राजस्थान की टीम आीपीएल में बैन हो गई जिसके बाद पिछले साल स्मिथ को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अपना कप्तान चुना था।

पिछले साल स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पिछले साल आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 472 रन बनाए थे।

और पढ़ें: टेंपरिंग मामला: काम नहीं आई माफी, स्मिथ को छोड़नी पड़ी कप्तानी - टिम पेन को मिली कमान

अगर राजस्थान टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया तो अंजिक्य रहाणे और बेन स्टोक्स में से किसी को कप्तान बनाने पर चर्चा हो सकती है।फिलहाल स्मिथ के साथ क्या होगा इसका फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट के बाद ही पता चलेगा।

क्यों हुआ विवाद

न्यूलैंड्स स्टेडियम में जारी इस मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बैंक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करते और पैंट के अंदर कोई पीली चीज रखते हुए देखा गया। यह घटना टीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे स्मिथ इनकार नहीं कर पाए।

स्मिथ ने इस घटना को स्वीकार करते हुए हैरान कर देने वाला बयान दिया। स्मिथ का कहना था कि यह उनकी सोची-समझी योजना थी।

और पढ़ें: बॉल टेंपरिंग केस: बेनक्राफ्ट ने मानी गलती, स्मिथ ने कहा- ऐसा दोबारा नहीं होगा

Source : News Nation Bureau

steve-smith स्टीव स्मिथ IPL 2018
      
Advertisment