IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स का एंथम 'फिर हल्ला बोल' लॉन्च

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने इस संस्करण के लिए अपने एंथम को नया रूप देकर पेश किया है। इस एंथम का नाम 'फिर हल्ला बोल' है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने इस संस्करण के लिए अपने एंथम को नया रूप देकर पेश किया है। इस एंथम का नाम 'फिर हल्ला बोल' है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स का एंथम 'फिर हल्ला बोल' लॉन्च

राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने इस संस्करण के लिए अपने एंथम को नया रूप देकर पेश किया है। इस एंथम का नाम 'फिर हल्ला बोल' है।

Advertisment

आईपीएल के इस सीजन के साथ राजस्थान टीम ने लीग में वापसी की है और ऐसे में अपने प्रशंसकों के दिल में फिर से वहीं मान और प्यार पाने के लिए टीम एथंम को फिर से नए रूप में तैयार किया गया है।

इस बारे में राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बडाले ने कहा, 'हमारा एंथम एकदम अनूठा है, जो राजस्थान के रंग और महक में डूबा हुआ है। 'फिर हल्ला बोल' एथंम हमारे उन प्रशंसकों के लिए समर्पित है, जिन्होंने अपनी टीम को आईपीएल में वापस देखने के लिए इतना लंबा इंतजार किया है। अपने प्रशंसकों के साथ दोबारा जुड़कर हमें गर्व और खुशी हो रही है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें हमारा यह एथंम पसंद आएगा। आईपीएल में टीम की शुरुआत से पहले ही यह सबकी जुबां पर होगा।'

इस एंथम को राजस्थान की लोक गायिका इला अरुण ने आवाज दी है और इसे आधिकारिक रूप से जयपुर में 'गेम प्लान' समारोह के दौरान लांच किया गया था।

और पढ़ें: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: क्वार्टर फाइनल में एच एस प्रणॉय को मिली हार, हुआंग यूजियांग ने दी मात

Source : IANS

News in Hindi IPL 2018 fir halla bol anthem new anthem of rajasthan royals rajasthan-royals
Advertisment