इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब की कमान इस बार भारतीय गेंदबाज आर अश्विन के हाथों में हैं। आर अश्विन को पंजाब ने 7.6 करोड़ रूपये में खरीदा है।
आईपीएल में अश्विन पहले 8 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स टीम पर बैन लगने के बाद वह राइजिंग सुपर जाइंट की तरफ से खेले हैं।
अश्विन पिछली बार चोट की वजह से आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट की तरफ से नहीं खेल पाए थे।
अश्विन के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने अब तक आईपीएल के 111 मैचों में 100 विकेट ले चुके हैं। उनका इकॉनोमी रेट 6.55 का रहा है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/34 रही है।
कप्तान अश्विन छोटे फॉर्मेट में काफी सफल रहे हैं। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने एक मैच में कप्तानी की जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन लिस्ट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने कप्तान के रूप में 15 मुकाबले खेले जिसमें 12 में उन्होंने टीम को जीत दिलाई।
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की बात किया जाए तो यह टीम सिर्फ दो बार प्लेऑफ तक पहुंच पाई है। पहले सीजन में पंजाब की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी और इसके बाद वो तीसरे स्थान पर रही थी।
साल 2014 के आईपीएल में वह उपविजेता रही।
और पढ़ेंः टेंपरिंग मामला: काम नहीं आई माफी, स्मिथ को छोड़नी पड़ी कप्तानी - टिम पेन को मिली कमान
Source : News Nation Bureau