इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान विकेटकीपर दिनेश कार्तिक होंगे।
इस बात की जानकरी खुद केकेआर टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। कप्तानी की रेस में रॉबिन उथप्पा भी थे। उनको उपकप्तान बनाया गया है।
कोलकाता ने नीलामी के दौरान 32 वर्षीय कार्तिक को 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। कार्तिक ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2009-10 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान तमिलनाडु के लिए कप्तानी की थी।
कार्तिक ने अब तक 152 आईपीएल में 2903 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है।
और पढ़ें: त्रिपुरा जीत पर पीएम का पार्टी को संदेश, कहा- कांग्रेस कल्चर से बचें
आपको बता दे कि केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया। उनको दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा नीलामी में खरीदा गया है।
Source : News Nation Bureau