/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/21/66-13-42-55-KXIP_5.jpg)
किंग्स इलेवन पंजाब टीम (फाइल फोटो)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को अपने कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की। बदले हुए कार्यक्रम के तहत उसके लीग के पहले तीन मैच अब मोहाली स्टेडियम में खेले जाएंगे और इसके बाद बाकी के चार मैच इंदौर में खेलेगी।
इससे पहले, पंजाब को अपने शुरुआती तीन मैच इंदौर में और बाकी के बचे चार मैच मोहाली में खेलने थे। पंजाब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन ने कहा कि यह दुर्भाग्यवश है कि हमें कार्यक्रम में काफी देर बाद बदलाव करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त दिक्कतें हमेशा आपके सामने फिरती रहती हैं। अनचाही परिस्थतियों के बाद भी हम मोहाली से लीग की शुरुआत करने को लेकर काफी खुश हैं, क्योंकि आखिरी में दोनों हमारे ही घर हैं।
बदलावों के कारण मोहाली का आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम पंजाब के पहले घरेलू मैच की मेजबानी आठ अप्रैल को करेगा। इससे पहले यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाना था। इसके बाद मोहाली 15 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच की मेजबानी करेगा और फिर सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी 19 अप्रैल को करेगा।
इंदौर को पहले पंजाब के तीन मैचों की मेजबानी मिली थी, लेकिन अब उसके हिस्से चार मैच आए हैं। इंदौर का होल्कर स्टेडियम चार माई को मुंबई इंडियंस, छह मई को राजस्थान रॉयल्स, 13 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स, 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की मेजबानी करेगा।
#ICYMI, we have had a change in our home fixtures for the season. Here they are! #LivePunjabiPlayPunjabipic.twitter.com/TWZQn1SSIf
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) March 20, 2018
और पढ़ेंः ICC Ranking: महिला गेंदबाजों की रैकिंग में जोनासेन शीर्ष पर कायम, झूलन 10वें नंबर पर
Source : News Nation Bureau