logo-image

IPL 2018: निलामी खत्म, जानिए कौन सा खिलाड़ी किस टीम में है

आईपीएल के 11वें सीजन का आगाज 4 अप्रैल से होगी और यह टूर्नामेंट 31 मई को खत्म होगा।

Updated on: 28 Jan 2018, 08:48 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल 2018 के लिए सभी 8 टीमों के फ्रैंचाइजी ने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुन लिया है। ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन सी टीम मजबूत नजर आ रही है।

बेंगलुरू में दो दिन तक चली नीलामी में आठों टीमों ने कुल 169 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी अपनी टीम को नया रंगरूप दे दिया। अच्छे और किफायती खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी टीमों में जमकर रणनीति बनाई जो नीलामी के दौरान दिखाई भी दी। आईपीएल के 11वें सीजन का आगाज 4 अप्रैल से होगी और यह टूर्नामेंट 31 मई को खत्म होगा।

आइए जानते हैं किस टीम में कौन से खिलाड़ी इस साल नजर आएंगे

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाट्सन, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिग्स, इमरान ताहिर, दीपक चहर, मिशेल संतनेर, लुंगी एनगिडी, असिफ क म, एन जगदीसन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे और चैतन्य बिश्नोई

दिल्ली डेरेडेविल्स
दिल्ली डेरेडेविल्स

ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मोरिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैगिसो रबादा, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवटिआ, मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, डेनियल क्रिस्चियन, जैसन रॉय, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत सिंह मनन, आवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालरा, संदीप लामिछाने, सायन घोष

किंग इलेवन पंजाब
किंग इलेवन पंजाब

अक्षर पटेल, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्रयू टाइ, आरोन फिंच, मार्कस स्टोनीस, करुण नायर, मुजीब ज़द्रन, अंकित सिंह राजपूत, डेविड मिलर, मोहित शर्मा, बरिंदर सिंह, युवराज सिंह, क्रिस गेल, बेन द्वारसुइस, अक्षदीप नाथ, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल, मंज़ूर डार, प्रदीप साहू, मयंक डागर।

कोलकाता नाइट राइडर
कोलकाता नाइट राइडर

सुनील नारिने, आंद्रे रसल, क्रिस लीन, मिचेल स्टार्क, दिनेश कार्तिक, रोबिन उथप्पा, कुलदीप सिंह यादव, पियूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम् मावि, मिचेल जॉनसन, शुबमान गिल, रंगनाथ विनय कुमार, रिंकू सिंह, कमेरों डेलपोर्ट, जावों सियरलेस, अपूर्व विजय वानखड़े, इशांक जग्गी।

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, पैट कम्मिंस, एविन लेविस, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, मुस्तफ़िज़ूर रहमान, राहुल चहर, प्रदीप संगवान, जेसन बेहेरेन्द्रफ, जीन पॉल डुमिनी, सौरभ तिवारी, तजिंदर ढिल्लों, अकिला धनञ्जय, निधीश एम डी, आदित्य तारे, सिद्धेश दिनेश लाड, मयंक मारकण्डे, शरद लुम्बा, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान?

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स

स्टीव स्मिथ, बेंजामिन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, संजू सेमसन, जोफ्रे आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, जोस बुटलर, अजिंक्य रहाणे, डारकय शार्ट, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, ज़हीर खान पैक्टीन, बेन लॉघलिन, स्टुअर्ट बिन्नी, दुष्मंता चामीरा, अनुरीत सिंह, आर्यमन विक्रम बिरला, मिधुन एस, श्रेयस गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, जतिन सक्सेना, अंकित शर्मा, महिपाल लोमरोर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेन्द्र सिंह चहल, उमेश यादव, ब्रेंडन मैकुलम, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद सिराज, नेथन कल्टर, कॉलिन डे ग्रैंडहाम, एम अश्विन, पार्थिव पटेल, मोईन अली, मनदीप सिंह, मानन वोहरा, पवन नेगी, टिम साउथी, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी, पवन देशपांडे, अनिरुद्ध अशोक जोशी

सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वार्नर, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडेय, राशीद खान अरमान, शिखर धवन, श्रृद्धिमान साहा, सिद्दार्थ कॉल, दीपक हुड्डा, सैयद खलील अहमद, संदीप शर्मा, केन विलियमसन, कार्लोस ब्राथवेट, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन, बसिल थम्पी, टी नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, सईद मेहदी हसन, रिकी भुई, तन्मय अगरवाल