क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से विरोधी खेमे में तूफान लाने वाले वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज़ क्रिस गेल आईपीएल से पहले मस्ती के मू़ड में हैं। आईपीएल 2018 में क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं।
गेल ने हाल में ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह जमकर मस्ती कर रहे हैं।
गेल को इस वीडियो में पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है-'क्रिस गेल इंडिया आ रहा है।'
#KingGayle👑 coming, India. #LivePunjabiPlayPunjabi #Kings
A post shared by KingGayle 👑 (@chrisgayle333) on Mar 31, 2018 at 2:35pm PDT
और पढ़ें: 11 आतंकियों की मौत के बाद घाटी में तनाव, बंद की गई इंंटरनेट सेवा
इस बार गेल पर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब होगा। उन्होंने पिछले 2 सीजन में उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है। गेल ने आखिरी दो सीजन के 19 मैचों में गेल के बल्ले से 447 रन ही आए।
इस बार गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें आखरी वक्त में पंजाब ने खरीदा।
और पढ़ें: CBSE पेपर लीक मामले में दिल्ली क्राइंम ब्रांच ने सुलझाया केस, बताया कैसे हुआ पेपर लीक
Source : News Nation Bureau