IPL 2018: टाटा नेक्सन बना आईपीएल का आधिकारिक साझेदार, बीसीसीआई ने दी जानकारी

टाटा नेक्सन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगले तीन साल तक आधिकारिक साझेदार होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

टाटा नेक्सन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगले तीन साल तक आधिकारिक साझेदार होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2018: टाटा नेक्सन बना आईपीएल का आधिकारिक साझेदार, बीसीसीआई ने दी जानकारी

बीसीसीआई (फाइल फोटो)

टाटा नेक्सन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगले तीन साल तक आधिकारिक साझेदार होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। आईपीएल के 11वें संस्करण की शुरुआत सात अप्रैल से हो रही है।

Advertisment

टाटा नेक्सन के साथ साझेदारी पर आईपीएल के चैयरमेन राजीव शुक्ला ने कहा, 'हम टाटा नेक्सन को आईपीएल का आधिकारिक साझेदार नियुक्त कर काफी खुश हैं। टाटा के एक अग्रणी ब्रांड का जु़ड़ना आईपीएल के लिए महान उपलब्धि है।'

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष मयंक पारिख ने कहा, 'हम आईपीएल के साथ करार कर उत्साहित हैं। यह इस देश का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है जो हमारे ब्रांड को असरदार बनाएगा और लोगों से जुड़ने में मदद करेगा।'

उन्होंने कहा, 'क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है और आईपीएल शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, जो टाटा नेक्सन का भी मंत्र है।'

और पढ़ेंः IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब ने मैचों के कार्यक्रम में किया बदलाव, इंदौर में खेलेगी चार मैच

Source : IANS

News in Hindi IPL 2018 ipl official partner tata nixon bcci
Advertisment