6 अप्रैल 2018 से शुरू हो रहे आईपीएल-11 के लिए बेंगलुरू में आज दूसरे दिन खिलाड़ियों की बोली लग रही है। दूसरे दिन 26 वर्षीय गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल-11 शुरू होने से पहले ही हीरो ब्वॉय बन चुके हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दूसरे दिन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन कर निकले हैं। जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया। सभी टीमों ने इस युवा तेज गेंदबाज पर जमकर बोली लगाई।
उनादकट के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए सभी फ्रेंचाइज ने उन्हें अपनी झोली में करना चाहा।
जयदेव उनादकट के लिए आईपीएल का पिछला सीजन भी काफी शानदार रहा था। पिछले सीजन में उनादकट 12 मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।
बोली के दौरान मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब में उनादकट को लेकर कड़ी टक्कर देखी गई।
इससे पहले शनिवार को बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने ही सबसे ज्यादा 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। जानिए आईपीएल-11 की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट...
और पढ़ें: जोहान्सबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया को मिली बड़ी जीत, सीरीज पर अफ्रीका ने जमाया कब्जा
Source : News Nation Bureau