IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में वार्नर की जगह लेंगे एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम में डेविड वार्नर का स्थान लेंगे।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम में डेविड वार्नर का स्थान लेंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में वार्नर की जगह लेंगे एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (फोटो एएनआई)

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम में डेविड वार्नर का स्थान लेंगे।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी ने वार्नर के स्थानापन्न के तौर पर हेल्स का चयन किया है। सनराइजर्स ने हेल्स को रजिस्टर्ड एंड एवलेबल प्लेअर पूल (आरएपीपी) से उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में हासिल किया है।

हेल्स टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों मे शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं। वह टॉप रैंक्ड इंग्लिश खिलाड़ी हैं और आईसीसी टी-20 रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल एकमात्र इंग्लिश हैं।

टी-20 के इस शानदार खिलाड़ी को जनवरी में हुई आईपीएल निलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

बीबीसी ने हेल्स के हवाले से लिखा है, 'मैं विश्व के इस शानदार घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।'

वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका में जारी टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद सनराइजर्स की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद आईपीएल गवर्निग काउंसिल ने उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2018: आईपीएल सीजन 11 की ये 6 बाते नहीं जानते तो कुछ नहीं जानते 

Source : News Nation Bureau

News in Hindi sunrisers-hyderabad david-warner Alex Hales IPL 2018
      
Advertisment