/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/01/65-FotorCreated.jpg)
रविवार (30 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा था। सभी खिलाड़ी रोहित को शुभकामनाएं दे रहे थे। युवराज सिंह ने भी रोहित शर्मा को टि्वटर के जरिए बधाई दी। युवराज ने बधाई में चुटकी लेते हुए लिखा, ' हिटमैन आज तुम्हारा बर्थडे है। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं कि रितिका सजदेह तुम्हारे प्यारे से गालों पर थोड़ा सा केक लगाएगी।'
रोहित शर्मा ने इस ट्वीट का ऐसा जवाब दिया जिसने युवराज को क्लीन बोल्ड कर दिया और उनकी बोलती बंद कर दी। रोहित ने जवाब में लिखा, 'शुक्रिया, उसने मेरे चेहरे पर केक लगाया है लेकिन असली सवाल यह है कि आप अपना हेयरबैंड हेजल को वापस कब करने जा रहे हैं।'
Thank you Paayan, she did put cake on my face but the real question is, when are you returning that hairband to Hazel https://t.co/aY4Xv9gOJJ
— Rohit Sharma (@ImRo45) April 30, 2017
hitman it's ur bday 🕺🏼@ImRo45 Lots of love and best wishes brothaman heyya 🎉😘🎊🤠 I hope @ritssajdeh will put some cake on those cute cheeks
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) April 30, 2017
आपको बता दे कि युवराज हाल के आईपीएल मैचों में पोनीटेल बनाकर उतर रहे हैं। इसी पर रोहित ने चुटकी ली थी। हेजल कीच युवराज सिंह की बीवी है।
और पढ़ें: IPL 2017 LIVE Score, MI Vs RCB: शेन वाटसन आउट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 100 रन पूरे, गिरे 4 विकेट
Source : News Nation Bureau