/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/21/83-iplfleming.jpg)
स्टीफन फ्लेमिंग (फोटो- बीसीसीआई, ट्विटर)
हैदराबाद में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान एक और शख्स भी चर्चा में रहा।
ये शख्स है पुणे का कोच स्टीफन फ्लेमिंग। दरअसल, मैच की शुरुआत में स्टीफन फ्लेमिंग किसी फुटबॉल कोच के रूप में नजर आ रहे थे। अपनी टीम के डग आउट में वह काले रंग का सूट और उजले रंग की शर्ट पहने हुए थे।
अमूमन, फुटबॉल के मैच के दौरान कोच मैदान से ठीक बाहर कोर्ट और टाई लगाए नजर आते हैं। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद फ्लेमिंग ने अपना कोर्ट उतार दिया। पुणे पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।
फ्लेमिंग इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के भी कप्तान रह चुके हैं। यह टीम आईपीएल के सबसे सफल टीमों में से एक रही है। फ्लेमिंग का यह खास अवतार ट्विटर पर भी चर्चा में रहा।
#IPLfinal - Do we have a football manager on a cricket field? - @SPFleming7#RPSvMIpic.twitter.com/fnAZUEQHv9
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2017
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण के बाद सोनम कपूर की दिलकश अदाओं ने किया मदहोश,देखें तस्वीरें
एक फैन ने लिखा, 'इसका मतलब ये हुआ कि धोनी आज की रात क्रिकेट के मेसी हैं।'
@IPL That means #Dhoni is Messi of Cricket tonight 😀
— Mayanti Langer (@Langer_Mayanti) May 21, 2017
यह भी पढ़ें: IPL 2017: मुबई इंडियंस Vs पुणे सुपरजाएंट के बीच मैच से पहले जानिए आईपीएल फाइनल से जुड़ी ये दिलचस्प बातें
एक और प्रशंसक ने लिखा, 'फ्लेमिंग ने सूट पहन रखा था क्योंकि वह अपनी टीम से एक बाजी हार गए। बाजी ये थी कि अगर पुणे फाइनल में पहुंचता है तो वे सूट पहन कर उतरेंगे।'
@IPL@SPFleming7 Flem was in his suit because he lost a bet against his team! The bet was he had to suit up if RPS reached the finals! 😂😂😂 #IPLfinal
— Kapil Adhikesavalu (@kapilathi) May 21, 2017
यह भी पढ़ें: IPL 2017: पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने फाइनल में इस बुरे रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे
Source : News Nation Bureau