/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/07/15-viratkohli.jpg)
मैदान से बाहर विराट कोहली की मस्ती (ट्विटर)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली भले ही इन दिनों मैदान पर मौजूद नहीं हों लेकिन उनकी मस्ती जारी है।
कोहली ने शुक्रवार को एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स के अपने साथी खिलाड़ियों क्रिस गेल, शेन वाटसन, एबी डिविलियर्स और एस अरविंद के साथ एक जीप पर नजर आ रहे हैं।
कोहली का यह वीडियो संभवत: किसी एड शूट का हिस्सा है। कोहली ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'यह शूट टाइम है। मैं टीम के ब्वॉयज के साथ ड्राइव पर हूं और इन लम्हों से मुझे बेहद प्यार है।'
कहा जा रहा है कि कोहली और दूसरे खिलाड़ी जिस जीप पर बैठे हैं, वह दूसरे विश्व युद्ध का है।
यह भी पढ़ें: RPS Vs MI : IPL 10 के अपने पहले ही मैच में धोनी मांगने लगे DRS, दर्शक से लेकर कमेंटेटर तक को आई हंसी
Shoot time. Driving the boys around. 😎🙈😂. Ah love these moments. 👍👍 pic.twitter.com/y7AdwU56l9
— Virat Kohli (@imVkohli) April 7, 2017
बता दें कि कोहली फिलहाल कंधे की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हैं। कोहली को रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में फिल्डिंग के दौरान चोट लगी थी। एबी डिविलियर्स भी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में सनराइजरर्स हैदराबाद से 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: IPL 2017 VIDEO: 'नाच बसंती नाच'- SRH के जीत के बाद देखिए युवराज, धवन और नेहरा के ठुमके
Source : News Nation Bureau