उमेश यादव ने थामा कोलकाता नाइट राइडर्स का हाथ, खेल सकते हैं पंजाब के खिलाफ

तेज गेंदबाज उमेश यादव मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं। वह गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं।

तेज गेंदबाज उमेश यादव मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं। वह गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
उमेश यादव ने थामा कोलकाता नाइट राइडर्स का हाथ, खेल सकते हैं पंजाब के खिलाफ

तेज गेंदबाज उमेश यादव मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं। वह गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं। यादव ने ट्वीट कर बताया, 'मैं केकेआर के साथ.. टीम के अभ्यास सत्र में पहला दिन।'

Advertisment

कोलकाता ने उमेश की प्रैक्टिस सेशन की फोटो पोस्ट कर लिखा है, 'उमेश यादव शानदार शुरुआत के लिए तैयार हैं।' कोलकाता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने कहा था कि पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण शुरुआती दो मैच के लिए उमेश टीम के साथ नहीं होंगे। वह पहले घरेलू मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे।

और पढ़ें: जिस दिल्ली डेयरडेविल्स ने नहीं था खरीदा आज पुणे के इमरान ताहिर खेलेंगे उसी के खिलाफ

अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलने वाली कोलकाता टीम की गेंदबाजी को उमेश के आने से मजबूती मिलेगी।

कोलकाता को मुंबई के खिलाफ मैच में बड़ा झटका लगा था। उसके सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन फील्डिंग के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। उनके गुरुवार को होने वाले मैच में खेलने पर अभी भी संशय है।

और पढ़ें: IPL 10 KXIP Vs RCB: मैक्सवेल और हाशिम आमला ने दिलाई किंग्स इलेवन पंजाब को लगातार दूसरी जीत

Source : आईएएनएस

kolkata-knight-riders kings-xi-punjab Umesh Yadav ipl 2017
Advertisment