Advertisment

IPL10: सैमुअल बद्री-एंड्रयू टॉय बने हीरो, दोनों ने लिया हैट्रिक

आईपीएल-10 में शुक्रवार दो हैट्रिक ली गई। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू सैमुअल बद्री ने मुंबई इंडियंसके खिलाफ हैट्रिक ली तो अगले मैच में गुजरात लाइंस के गेंदबाज एंड्रयू टॉय ने पुणे के खिलाफ यह कारनामा किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL10: सैमुअल बद्री-एंड्रयू टॉय बने हीरो, दोनों ने लिया हैट्रिक
Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 साल के इतिहास में हैट्रिक तो कई लगी लेकिन एक दिन में दो अलग-अलग मैचों में दो हैट्रिक का कारनामा शुक्रवार को आईपीएल में पहली बार हुआ। आईपीएल के 10वें संस्करण में शुक्रवार को खेले गए 12वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सैमुएल बद्री ने पहली हैट्रिक ली तो दिन के दूसरे मैच में गुजरात लायंस के एंड्रयू टाई ने दूसरी हैट्रिक ली। 

चैलेंजर्स के बद्री ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली। वहीं टाई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ हैट्रिक पूरी की। टाई का यह आईपीएल में पदार्पण मैच भी था। चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 143 रनों का लक्ष्य दिया था। चैलेंजर्स के कप्तान विराट ने पहला ओवर बद्री को दिया जिसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन बद्री ने पारी के तीसरे और अपना दूसरे ओवर में हैट्रिक लगाई। 

बद्री ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पार्थिव पटेल को क्रिस गेल के हाथों कैच कराया। ओवर की तीसरी गेंद पर बद्री ने मिशेल मैक्लेघन को मनदीप सिंह के हाथों लपकवाया। ओवर की चौथी गेंद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा बद्री का शिकर बने। बद्री ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ नौ रन दिए और चार विकेट लिए। हालांकि चैलेंजर्स की टीम यह मैच नहीं जीत सकी। 

इसके बाद दिन के दूसरे मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पारी के अंतिम ओवर में टाई ने पहली गेंद पर ब्रैंडन मैक्कलम के हाथों अंकित शर्मा को कैच आउट कराया।
और पढ़ें:IPL 2017 GL vs RPS: ब्रैंडन मैक्लम हुए 49 रन पर आउट, गुजरत का तीसरा विकेट गिरा

इसी ओवर की दूसरी गेंद पर टाई ने मनोज तिवारी को सीमा रेखा के पास ईशान किशन के हाथों कैच कराया और तीसरी गेंद पर शार्दूल ठाकुर को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। टाई ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 17 रन दिए और पांच विकेट हासिल किए। वह आईपीएल के इस संस्करण में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।

Source : News Nation Bureau

rcb Samuel Badree ipl 2017 Andrew Tye ipl 10 mi ipl
Advertisment
Advertisment
Advertisment