IPL 10: क्या सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्‍वर डेथ ओवर्स में फिर कर पाएंगे कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्‍वर ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाया था। भुवनेश्‍वर ने शॉर्टर फॉर्मेट में न सिर्फ विकेट लिए बल्कि बेहद किफायती गेंदबाजी भी की।

सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्‍वर ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाया था। भुवनेश्‍वर ने शॉर्टर फॉर्मेट में न सिर्फ विकेट लिए बल्कि बेहद किफायती गेंदबाजी भी की।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL 10: क्या सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्‍वर डेथ ओवर्स में फिर कर पाएंगे कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज़ भुवनेश्‍वर

आईपीएल के रफ्तार भरे खेल में आमतौर पर बल्लेबाज ही हावी रहते हैं लेकिन इस शॉर्टर फॉर्मेट में एक गेंदबाज ऐसा भी है जिसने अपनी गेंदबाजी के दम पर आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराया है।

Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्‍वर ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाया था। भुवनेश्‍वर ने शॉर्टर फॉर्मेट में न सिर्फ विकेट लिए बल्कि बेहद किफायती गेंदबाजी भी की।

भुवनेश्‍वर की सबसे खास बात है कि डेथ ओवर्स में वे बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हैं। पिछली बार हैदराबाद के जीत के हीरो रहे भुवनेश्‍वर अगर इस बार भी अपना प्रदर्शन को दोहराते हैं तो कोई हैरत की बात नहीं होगी अगर हैदराबाद एक बार फिर खिताब जीत जाए। भुवनेश्वर ने पिछले आईपीएल सीजन में 17 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट लिए थे।

और पढ़ें: IPL 2017: दिल्ली, मुंबई समेत 8 अलग शहरों में होगें उद्घाटन समारोह, क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार का आगाज़

आईपीएल के मैच में अंतिम चार से पांच ओवर्स महत्वपुर्ण होते हैं और भुवनेश्‍वर की खासियत यही है कि वह इस दौरान बेहतरीन पदर्शन करते हैं। भुवनेश्‍वर कुमार के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 76 मैच खेले हैं। 1970 रन देकर 85 विकेट लिए हैं।

वह कितने किफायती गेंदबाजी करते हैं इसका पता इसी बात से चलता है कि 76 मैच में 7.09 के इकॉनोमी से गेंदबाजी की है। 14 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वाधिक प्रदर्शन है।

और पढ़ें: IPL 10: सचिन, सहवाग, लक्ष्मण, द्रविड़ और गांगुली को करेगी BCCI सम्मानित

Source : News Nation Bureau

ipl rcb sunrisers-hyderabad bhuvneshwar kumar ipl 2017 ipl 10
      
Advertisment