logo-image

SRH vs RCB: हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सके बेंगलुरु के बल्लेबाज, 35 रन से दी मात

आईपीएल भव्य उद्घाटन समारोह के बाद खेला जायेगा पहला ओपनिंग मैच। इंडियन प्रीमियर लीग का पहला ओपनिंग मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा।

Updated on: 05 Apr 2017, 11:54 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला ओपनिंग मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया जिसमें बेंगलुरु ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 208 रन का टारगेट रखा। जिसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 172 रन ही बना सकी और हैदराबाद ने यह मैच 35 रन से जीत लिया। जिसमें नेहरा, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले और 1-1 विकेट बिपुल और दीपक हुड्डा के खाते में गया।

लाइव अपडेट

- यजुवेंद्र चहल रन आउट, हैदराबाद ने 35 रन से जीता मैच

- भुवनेश्वर कुमार ने लिया नौवा विकेट, टाइमल मिल्स आउट

- नेहरा के आईपीएल में 100 विकेट पूरे किए 

- नेहरा ने अगली ही गेंद पर अरविंद को भेजा पवेलियन, बेंगलुरु के आठ विकेट गिरे

- नेहरा ने बेंगलुरु को सातवा झटका देते हुए वॉटसन को 22 रन पर आउट किया

- बेंगलुरु को जीत के लिए 16 बॉल पर 52 रन की जरुरत

- बेंगलुरु को जीत के लिए 24 बॉल पर 57 रन की जरुरत, क्रीज पर शेन वॉटसन(19) और स्टुअर्ट बिन्नी(10) मौजूद

- 15वें ओवर की समाप्ति तक बेंगलुरु का स्कोर 139/5

- बेंगलुरु को जीत के लिए चाहिए 35 बॉल पर 77 रन

- बेंगलुरु को पांचवा झटका, सचिन बेबी 1 रन पर आउट

- बेंगलुरु का स्कोर 13वें ओवर की समाप्ति तक 126 रन पर 4 विकेट

- 12वें में राशिद को मिला दूसरा विकेट, हेड को युवराज सिंह के हाथों कराया आउट

- बेंगलुरु को लगा तीसरा झटका, केदार जाधव 31 रन पर रन आउट

- दो चौकों के साथ 11वें ओवर की समाप्ति तक बेंगलुरु का स्कोर, 111/2

- बेंगलुरु को 60 बॉल पर चाहिए 110 रन

- केदार जाधव(19) और हेड(20) क्रीज पर, 10 ओवर की समाप्ति तक बेंगलुरु का स्कोर 98/2

- बेंगलुरु को जीत के लिए 11 ओवर में 123 रन की जरुरत

- बेंगलुरु 134 रन पीछे, आठ ओवर में 74 रन पर 2 विकेट 

- अगले ही ओवर में हैदराबाद के गेंदबाज दीपक हु़ड्डा ने खतरनाक साबित हो सकते गेल को 32 रन पर भेजा पवेलियन

- अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान को लिया पहला विकेट, मनदीप सिंह को किया आउट

- पांच ओवर की समाप्ति तक, बेंगलुरु का स्कोर 48/0

- चार ओवर की समाप्ति तक, बेंगलुरु का स्कोर- 43 रन बिना किसी नुकसान के

- तीसरे ओवर में 2 चौके और एक छक्के के साथ, बेंगलुरु का स्कोर 28/0

- बेंगलुरु की पारी की शुरुआत

- बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 208 रन का टारगेट

- 20 ओवर की समाप्ति तक हैदराबाद 207 पर चार विकेट

- कटिंग ने वॉटसन की बॉल पर लगाया छक्का, स्कोर 200 के पार

- 19 ओवर की समाप्ति तक हैदराबाद 191 पर चार विकेट

- 62 रन पर टाइमल मिल्स का शिकार बने युवराज सिंह

- युवराज सिंह ने 22 बॉल पर लगाई धमाकेदार हॉफसेंचुरी, युवराज का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक

17वें ओवर की समाप्ति तक हैदराबाद का स्कोर, 161/2, युवराज (47) और दीपक हुड्डा(4) क्रीज पर

- अर्धशतक लगाने के बाद हैनरीक्विस हुए यजुवेंद्र चहल का शिकार, हैदराबाद का स्कोर- 151/3

- 15वें ओवर की समाप्ति तक 2 छक्के, 1 चौके हैदराबाद का स्कोर, 151/2

- हैदराबाद के हैनरीक्विस ने जड़ी आईपीएल 10 की पहली हाफसेंचुरी

- 14वां ओवर खत्म, हैदराबाद का स्कोर 132/2

- युवराज की शानदार बल्लेबाजी, एक ही ओवर में जड़े दो चौके एक छक्का

- हैदराबाद का स्कोर 100 के पार, 12वें ओवर की समाप्ति तक 106/2

- 11वें ओवर की समाप्ति तक हैदराबाद का स्कोर-98/2, युवराज सिंह क्रीज पर

- 11वें ओवर में हैदराबाद को दूसरा झटका, स्टुअर्ट बिन्नी ने शिखर को 40 रन पर भेजा पवेलियन

- 10 ओवर की समाप्ति, हैदराबाद का स्कोर- 88/1,  हेनरीक्विस(34) और शिखर(34) धवन क्रीज पर

- आठवें ओवर में एक छक्के के साथ हैदराबाद का स्कोर 75/1

- सात ओवर तक हैदराबाद का स्कोर, 64/1, हेनरीक्विस(19) और शिखर(27) धवन क्रीज पर

- वॉटसन के पहले ही ओवर में लगे चार चौके, हैदराबाद का स्कोर 59/1

- बेंगलुरु के कप्तान वॉटसन की लगातार दो बॉल पर लगे दो चौके  

- पांच ओवर में 1 चौके के साथ हैदराबाद ने बनाये 9 रन, सनराइजर्स का स्कोर हुआ 42/1

- तीसरे ओवर में 6 रन के साथ, हैदराबाद का स्कोर 29/1

- दूसरे ओवर की समाप्ति तक हैदराबाद 23/1

- हैदराबाद को लगा पहला झटका, कप्तान वॉर्नर आउट

- दूसरे ही ओवर में आईपीएल का पहला फ्री हिट, वॉर्नर के बैट से निकला पहला छक्का

- पहले ओवर की समाप्ति तक, हैदराबाद का स्कोर 7/0

- क्रीज पर हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर और शिखर धवन मौजूद

- बेंगलुरु और हैदराबाद की टीमें मैदान पर 

यह भी पढ़ें- IPL 10: सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेगी रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु से, जानिए क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

कौन किस पर रहेगा भारी

बैंगलोर टीम चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है। वहीं हैदराबाद के सभी खिलाड़ी फिट हैं और खिताब के पक्के दावेदार भी। तो क्या आईपीएल का पहला मुकाबला एक तरफा हो सकता है? आईए जानते हैं क्या है दोनों टीमों की कमज़ोरी और ताक़त।

विराट कोहली के बिना खेलेगी आरसीबी

आरसीबी इस बार विराट कोहली के बिना खेलेगी। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हो गए। जिसकी वजह से विराट पहले कुछ शुरुआती मैच खेल नहीं पायेंगे। विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स भी सीजन में खेलतचे नजर नहीं आयेंगे। जो आरसीबी के लिए खतरे की घंटी है। ऐसे में आरसीबी की बल्लेबाजी काफी हद तक क्रिस गेल पर टिकी रहेगी।

टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, बेन कटिंग, मोइजेज हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और राशिद खान।

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर: शेन वॉटसन (कप्तान), क्रिस गेल, मंदीप सिंह, केदार जाधव, सचिन बेबी, ट्रेविस हेड, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें- IPL 10: एमी जैक्सन के ठुमकों के साथ आगाज, डेढ़ महीने चलेगा क्रिकेटेंमेंट, क्रिकेटेंमेंट और सिर्फ क्रिकेटेंमेंट