आईपीएल के शुरुआती आठ सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम और कप्तान धोनी सबके चहिते थे। फैंस की अब भी चाहत है कि धोनी फिर चेन्नई के लिए खेले। आईपीएल के पिछले 2 सीजन से एम एस धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के साथ है। आईपीएल के 9वें सीजन में उन्होंने पुणे की कप्तानी भी की थी।
जहां धोनी पुणे को जीताने के लिए खेल रहे वहीं उनकी पत्नी साक्षी ने ट्वीटर पर चेन्नई सुपर किंग्स के हेलमेट और जर्सी पहने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा किया है। इस फोटो के बाद कयास लगने लगे है कि अन्य फैंस की तरह पत्नी भी चेन्नई की टीम में उनकी वापसी चाहती हैं।
और पढ़ें: IPL 2017: क्या धोनी और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच सब ठीक है, हर्ष गोयनका के ट्वीट से उठा सवाल
कयास लगाए जा रहें है कि अगले साल आईपीएल में चेन्नई पर लगा बैन भी हट जाएगा। ऐसे में शायद धोनी के फैंस से लेकर उनकी पत्नी तक चाहती है कि एक बार वह फिर चेन्नई के लिए खेले।
Source : News Nation Bureau