RCB Vs SRH: बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद-रॉयल चैलेंजर्स बेैंगलोर बीच मैच रद्द
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदरबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।
दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। बैंगलोर में शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया। बारिश कुछ मौकों पर कम भी हुई लेकिन उसने एक बार भी मैदानकर्मियों को मैदान को सुखाने के काम में नहीं लगने दिया। अंतिम रूप से भारतीय समयानुसार रात 11 बजे मैच रद्द करने की घोषणा की गई।
दोनों टीमों ने अब तक कुल आठ-आठ मैच खेले हैं। इससे पहले खेले गए सात-सात मैचों में से सनराइर्स को चार में जीत और तीन में हार मिली थी जबकि बेंगलोर को दो में जीत और पांच में हार मिली है।
#IPL Match 29: The match has been abandoned. Both @RCBTweets and @SunRisers share a point each #RCBvSRHpic.twitter.com/wVGJe9ZFN9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2017
और पढ़ें: पिछले मैच से मिली लय को बरकरार रखना कहीं ज्यादा मुश्किल: गौतम गंभीर
अंक तालिका में सनराइजर्स आज के मैच से प्राप्त एक अंक के साथ नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। मुम्बई पहले और कोलकाता दूसरे स्थान पर है। बैंगलोर की टीम पांच अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है।
और पढ़ें: MI Vs RPS: अमिताभ बच्चन ने वाइड बॉल पर दी सलाह तो ट्विटर पर घिरे
HIGHLIGHTS
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- सनराइजर्स हैदरबाद के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया
- मूसलाधार बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया
- भारतीय समयानुसार रात 11 बजे मैच रद्द करने की घोषणा की गई
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us