जिस दिल्ली डेयरडेविल्स ने नहीं था खरीदा आज पुणे के इमरान ताहिर खेलेंगे उसी के खिलाफ

आईपीएल-10 में मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे सुपरजायंट के बीच मुकाबला होगा। दिल्ली अपने ने अब तक 1 मैच खेला है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु ने उसे मात दी थी।

आईपीएल-10 में मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे सुपरजायंट के बीच मुकाबला होगा। दिल्ली अपने ने अब तक 1 मैच खेला है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु ने उसे मात दी थी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जिस दिल्ली डेयरडेविल्स ने नहीं था खरीदा आज पुणे के इमरान ताहिर खेलेंगे उसी के खिलाफ

आईपीएल-10 में मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे सुपरजायंट के बीच मुकाबला होगा। दिल्ली अपने ने अब तक 1 मैच खेला है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु ने उसे मात दी थी।

Advertisment

पुणे ने अब तक इस आईपीएल में 2 मैच खेले हैं जिसमें 1 मैच में उसे जीत मिली है जबकि 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कहा जा रहा है कि यह मैच दिल्ली के गेंदबाद बनाम पुणे के बल्लेबाज़़ होने वाला है।

इस मैच में सबसे ज्यादा ध्यान पुणे के स्टार लेग स्पिनर इमरान ताहिर पर होगी। इमरान ताहिर को इस बार ऑक्सन में दिल्ली ने रीलीज कर दिया था बाद में अनसोल्ड 38 वर्षीय द. अफ्रीकी खिलाड़ी ताहिर को पुणे ने जगह दी।

इस आईपीएल में इमरान ताहिर ने 7.12 की इकोनॉमी से 8 ओवर में 5 विकेट लिए हैं। जबकि पुणे के बाकी सारे गेंदबाजों ने मिलकर 31 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट लिए हैं. 9.29 की इकोनॉमी रही है।

पुणे vs दिल्ली: हेड टु हेड
अब तक दोनों दो बार भिड़ चुके हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों मुकाबले राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने जीता। पहला मैच उसने दिल्ली में 7 विकेट से जीता था, जबकि विशाखापत्तनम में बारिश से मैच रुक गया था. उसके सामने 121 रनों का लक्ष्य था। बाद में डकवर्थ-लुईस के तहत 19 रनों से उसे जीत मिली।

Source : News Nation Bureau

ipl Imran Tahir ipl 2017 RPS DD ipl 10
Advertisment