/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/05/90-rishi.jpeg)
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े उत्सव आईपीएल 10 का महज कुछ ही घंटों में आगाज होने वाला है। ऐसे में आम से लेकर खास लोगों की निगाहें 8 टीमों के साथ इसमें खेल रहे सभी खिलाड़ियों पर हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी आज बड़ा दिन है।
इस लीग में देश-विदेश के कई क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग से बाहर रखा गया है। ऐसे में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर का चौंकाने वाला ट्वीट सामने आया है, जिसके बाद वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।
ऋषि कपूर ने लिखा, 'आईपीएल, आपके पास दुनियाभर के प्लेयर्स हैं। पहली बार अफगानिस्तान ने भी आईपीएल में हिस्सा ले रहा है। मेरी दलील है कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को भी इसमें मौका दें। फिर होगा मैच। हम बड़े लोग हैं प्लीज से भरा है।'
ये भी पढ़ें:विद्या बालन की फिल्म 'बेगम-जान' का नया गाना ‘ओ रे कहारो’ सुनने के बाद आप भी हो जाएंगे इमोशनल
IPL. You got world players. Afghanistan makes debut. My plea is please consider Pakistani players.Phir match hoga! Hum bade log hain.Please!
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 4, 2017
ऐसा पहली बार नहीं है जब ऋषि कपूर का इस तरह का ट्वीट सामने आया हो। इससे पहले भी वह अपने ट्वीट को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुके हैं।
इससे पहले विधानसभा चुनावों के नतीजे के दिन ऋषि कपूर ट्वीट कर सभी राजनीतिक दलों पर चुटकी लेते हुए नजर आए थे।
बता दें, मुम्बई आतंकी हमले के बाद से आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाडियों पर बैन लग गया था, जो अब तक कायम है।
आईपीएल की शुरूआत में पाकिस्तान भी इसका हिस्सा था। शाहिद आफरीदी, शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी आईपीएल के पहले सीजन में मैच खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2017: दिल्ली, मुंबई समेत 8 अलग शहरों में होगें उद्घाटन समारोह, क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार का आगाज़
Source : News Nation Bureau