/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/16/46-63-viratkohli.jpg)
IPL 2017 का सफर अगर कोई टीम कभी याद नहीं करना चाहेगी तो वह है रॉयल चैलेंजर बैंगलोर। पिछली बार की रनरअप रही बैंगलोर इस बार प्लेऑप में भी जगह नहीं बना पाई। जहां विराट की सेना के लिए इस साल के आईपीएल में कुछ भी यादगार नहीं रहा तो वहीं आखरी लीग मैच में एक वाकया ऐसा भी हुआ जिसने विराट के लिए लोगों के दिल में और इज्जत बढ़ गई।
आखिरी लीग मैच बंगलुरु और दिल्ली के बीच खेला गया था। इस मैच में बंगलुरु की टीम ने जीत दर्ज की। शानदार अर्धशतक जड़ने के लिए बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला लेकिन कोहली ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपना ये अवॉर्ड एक फैन को दे दिया।
How Awesome!#ViratKohli gifted his Stylish Player of the match trophy to his fans in the stadium. ❤@imVkohli#DDvRCBpic.twitter.com/9JJAr4dCk6
— Captains (@dhonikohli_fc) May 15, 2017
अवॉर्ड मिलते ही विराट दौड़ते हुए दर्शकों की ओर गये और अपनी ट्रॉफी फैन को दे आये। कोहली का यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है।
और पढ़ें: चिदंबरम के 16 ठिकानों पर सीबीआई का छापा, बोले- सरकार मुझे बोलने, लिखने से नहीं रोक सकती
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau