IPL 10: DD हारा मगर ऋषभ पंत ने सबका दिल जीता, kings xi ने पुणे को हराया

दिल्ली के सामने जीत के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन पूरी टीम 142 रनों पर आउट हो गई। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
IPL 10: DD हारा मगर ऋषभ पंत ने सबका दिल जीता, kings xi ने पुणे को हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के पांचवें मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हरा कर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं दिन के पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को 6 विकेट से हरा दिया।

Advertisment

दिल्ली के ऋषभ पंत की पारी हुई बेकार

दिल्ली के सामने जीत के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन पूरी टीम 142 रनों पर आउट हो गई। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। पंत ने 36 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। पंत आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौटे और इसके साथ ही दिल्ली की जीत की उम्मीदें करीब-करीब खत्म हो गई थीं।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से सबसे ज्यादा केदार जाधव ने 69 रन बनाए। जाधव ने 37 गेंदों की पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए। शेन वाटसन 24 रन बनाकर आउट हुए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलुरू की सलामी जोड़ी क्रिस गेल (6) और कप्तान शेन वाटसन (24) को दिल्ली के गेंदबाजों ने हाथ खोलने का भी मौका नहीं दिया। गेल को क्रिस मौरिस ने 26 के कुल स्कोर पर आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।

मंदीप सिंह (12) कुछ खास नहीं कर सके और पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। एक छोर पर खड़े कप्तान की पारी का अंत शाबाज नदीम ने किया। बड़ा शॉट खेलने निकले वॉटसन चूक गए और ऋषभ पंत ने उन्हें स्टम्प किया। चैलेंजर्स ने अपने तीन विकेट 55 रनों पर ही गंवा दिए थे।

यह भी पढ़ें: IPL 10: दिल्ली डेयरडेविल्स के संजू सैमसन ने पकड़ा क्रिस गेल का ऐसा शानदार कैच, देखते रह जाएंगे (वीडियो)

इसके बाद जाधव ने टीम को संभालने का बीड़ा उठाया और बिना दबाव के बड़े शॉट खेलते रहे। उन्होंने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने महज 26 गेंदों का सामना किया। दिल्ली के लिए मौरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 21 रन दिए और तीन विकेट लिए। नदीम ने चार ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट लिया। जहीर को दो विकेट मिले।

पंजाब ने पुणे को किया परास्त

पंजाब ने शनिवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम को छह विकेट से हरा दिया।

पुणे ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। पंजाब ने इस स्कोर को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर (नाबाद 30) ने मैक्सवेल का अच्छा साथ दिया और उनके साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 10.08 की औसत से 79 रन जोड़े।

यह भी पढ़ें: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा, 'हमें थोड़ा और आक्रामक खेलना चाहिए था'

आईपीएल के इस जीत में पंजाब के गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने पुणे को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने शीर्ष चार विकेट 85 के स्कोर पर ही गंवा दिए। मनन वोहरा (14), रिद्धिमान साहा (14), हाशिम अमला (28) और अक्षर पटेल (24) पवेलियन लौट चुके थे।

लेकिन मैक्सवेल ने अपनी जिम्मेदारी को समझा और मिलर के साथ मिलकर टीम को इस संस्करण में विजयी शुरुआत दिलाई। 20 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाने वाले मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मिलर ने अपनी पारी में 27 गेंदें खेलीं और दो छक्के तथा एक चौका लगाया।

यह भी पढ़ें: GL VS SRH: क्या सनराइजर्स का विजय रथ रोक पाएगा गुजरात लायंस

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत
  • दिल्ली की ओर पंत ने 36 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए, लेकिन बेकार गई पारी
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने की जीत के साथ शुरुआत, पुणे को हराया, मैक्सवेल ने 20 गेंदों में बनाए नाबाद 44 रन

Source : News Nation Bureau

Delhi daredevils ipl 2017 Pune Supergiants
      
Advertisment