/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/11/84-diviliars.jpg)
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सोमवार को हुए आईपीएल के 8वें मैच में धमाकेदार पारी खेली। हालाकि उनकी टीम बैगलोर मैच हार गई लेकिन डी'विलियर्स ने सबका दिल जीत लिया।
कहते हैं हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। डी'विलिसर्य के साथ भी ये बात सच है। डी'विलियर्स ने इस शानदार पारी का श्रेय अपनी वाइफ डेनियल को दिया डी'विलियर्स ने कहा, मैं तो अपनी बल्लेबाजी से खुद भी आश्चर्यचकित रह गया। मेरी वाइफ ने मेरे लिए प्रेरणा का काम किया।'
VIDEO: How a timely phone call to Mrs. de Villiers helped @ABdeVilliers17 overcome self-doubt https://t.co/n8pEgpR5WG@RCBTweets#IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2017
आपको बता दे डीवलियर्स पीठ दर्द के कारण आरसीबी के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। इस मैच में उन्हें क्रिस गेल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। डिविलियर्स ने छक्कों की बरसात करते हुए 46 गेंदों पर 89 रन की जबर्दस्त तूफानी पारी खेली। इस पारी नें इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने तीन चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए।
और पढ़ें: IPL 10 RPS vs DD : दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे सुपर जायन्ट्स के बीच आज कड़ा मुकाबला
Source : News Nation Bureau