Advertisment

MI Vs KKR: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया, फाइनल में पुणे सुपरजाएंट से होगी भिड़ंत

आईपीएल के 10वें संस्करण में दूसरा क्वालीफायर मैच शुकवार को अंकतालिका की टॉप टीम मुंबई इंडियंस और चौथे नंबर की कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
MI Vs KKR: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया, फाइनल में पुणे सुपरजाएंट से होगी भिड़ंत

आईपीएल-10, MI Vs KKR Live Score

Advertisment

मुम्बई इंडियंस ने शुक्रवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइर्ड्स को छह विकेट से हराकर आईपीएल के 10वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है। 21 मई को होने वाले खिताबी मुकाबले में उसका सामना राइजिंग पुणे सुपरजाएंट से होगा। पुणे ने पहले क्वालीफायर में मुम्बई को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

पहले खेलते हुए कोलकाता ने 18.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 107 रन बनाए। मुम्बई की ओर से कर्ण शर्मा ने 16 रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में मुम्बई ने क्रूनाल पांड्या के नाबाद 45 रनों की बदौलत 14.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

IPL 2017 LIVE SCORE  KKR VS MI

LIVE UPDATES

#मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को हराया, फाइनल में पुणे से होगी भिड़ंत

#12 ओवर के बाद 88 रन गिरा 3 विकेट

# 11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 80 रन गिरा 3 विकेट

# 9 ओवर के बाद 62 रन पर 3 विकेट

#मुंबई इंडियंस के 50 रन पूरे, गिरा 3 विकेट

#लेंडल सिमंस आउट, मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा

# 5 ओवर में 32 रन गिरा 2 विकेट

# मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा

# मुंबई का स्कोर 2 ओवर के बाद 14 रन गिरा 1 विकेट

#लेंडल सिमंस आउट, मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा

# कोलकाता नाइट राइडर्स107 रनों पर ऑल-आउट, 108 रनों का लक्ष्य

# 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 106 रन 9 विकेट के नुकसान पर

#कोलकाता नाइट राइडर्स के 100 रन पूरे, गिरे 8 विकेट

# कोलकाता का एक और विकेट गिरा, पियूष चावला आउट

# 16 ओवर में कोलकाता का स्कोर 92 रन 56 विकेट के नुकसान पर

#15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 88 रन गिरा 6 विकेट

#इशांक जग्गी आउट, कोलकाता का छठा विकेट गिरा

# 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 75 रन गिरा 5 विकेट

# 10 ओवर के बाद कोलकाता 43 रन गिरे 5 विकेट

# 9 ओवर के बाद 39 रन गिरा 5 विकेट

# 8 ओवर में 36 रन पर 5 विकेट गिरे

# कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा

#गौतम गंभीर आउट, कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

# 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 25 रन, 3 विकेट के नुकसान पर

#रॉबिन उथप्पा आउट, मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा

# सुनिल नरेन लौटे पवेलियन, कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा

# कोलकाता ने 4 ओवर के बाद 22 रन बनाए, गिरा 1 विकेट

# 3 ओवर में 13 रन गिरा 1 विकेट

#2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 रन गिरा 1 विकेट

# कोलकाता का पहला विकेट गिरा, जसप्रीत बुमराह ने क्रिस लिन को किया आउट

कोलकाता ने अपनी टीम में दो बदलावा किए हैं। युसूफ पठान की जगह अंकित राजपूत और कोलिन डी ग्रांडहोमे को ट्रेंट बाउल्ट की जगह अंतिम एकदाश में जगह मिली है। 

वहीं मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। चोटिल मिशेल मैक्लेघन की जगह मिशेल जॉनसन को मौका मिला है। 

टीमें : 

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनिल नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, नाथन कल्टर नाइल, पीयूष चावला, इशांक जग्गी, उमेश यादव और कोलिन डी ग्रांडहोमे।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मिशेल जॉनसन और लसिथ मलिंगा।

यह भी पढ़ें: 'हाफ गर्लफ्रेंड' मूवी रिव्यू: श्रद्धा और अर्जुन कपूर की केमिस्ट्री नहीं कर पाई कमाल

यह भी पढ़ें: भारत से जाने से पहले डेविड वॉर्नर का SRH फैंस के लिए भावुक संदेश

Advertisment
Advertisment
Advertisment