/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/07/75-TIGAR.png)
टाइगर श्रॉफ
इंडियन प्रीमियर लीग 10 के तीसरे मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला गुजरात लांयन्स से होगा। शुक्रवार को राजकोट में होने वाले मैच से पहले उद्घाटन सामारोह में बॉलीवु़ड संगीतकार सचिन-जिगर और गायिका भूमि त्रिवेदी ने भी अपनी प्रस्तुति दी। जिसके परफॉर्मेंस देने आये बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपना शानदार डांस पेश करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
राजकोट में खचाखच भरे स्टेडियम में सेरेमनी की शुरुआत गुजरात की ही रहने वाली 'राम चाहे लीला चाहे' गीत से छा चुकीं भूमि त्रिवेदी ने की। भूमि ने जैसे ही 'उड़ी उड़ी जाए' गीत गाया तो स्टेडियम गूंज उठा। भूमि के बाद कंपोजर सचिन-जिगर ने परफॉर्मेंस दी।
जिसके बाद टाइगर श्रॉफ ने अपने चिरपरिचित अंदाज में थिरकना और थिरकाना शुरू किया। उन्होंने 'मेरे नाल तू विशेल बजा', 'आ रहा हूं जिंदगी' जैसे गानों पर समां बांधा। पूरा स्टेडियम उनके रॉकस्टार अंदाज पर फिदा नजर आया।
लाइव अपडेट
# मेरे नाल तू विशेल बजा, आ रहा हूं मैं पर जैसे डांस के मैशअप के साथ टाइगर ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर
# बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की डांस परफॉर्मेंस
# गुजरात लांयस के कप्तान सुरेश रैना और कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर का मैदान पर स्वागत
Play Hard, Play Fair - Spirit of Cricket at #IPL - @GautamGambhir and @ImRainapic.twitter.com/j53wNdz29z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2017
# डांस बसंती, चार बज गये जैसे अपने सुपरहिट गानों से दर्शकों का दिल जीता
# बॉलीवु़ड संगीतकार सचिन-जिगर के गानों पर सजी महफिल
# भूमि ने उड़ी-उड़ी जाये जैसे कई बॉलीवुड नंबर पर दी परफॉर्मेंस
# गायिका भूमि त्रिवेदी ने गानों के से कार्यक्रम की शुरूआत की
Brothers in Trinbago, Rivals in Rajkot!
May the best team win tonight! #DusKiDahaad#AmiKKR#GLvKKRpic.twitter.com/2p5lRafmJg— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 7, 2017
आईपीएल 10 का तीसरा मैच आज गुजरात और कोलकाता के बीच खेला जायेगा यानि आज की जंग गौतम गंभीर बनाम सुरेश रैना होगी। इस बार आईपीएल में आठ उद्घाटन समारोह होंगे। हर मैच स्थल पर होने वाले पहले मैच से पहले यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है।
Here we go! 😎
Knight Riders wait eagerly outside the team hotel at Rajkot as we head for our opening game of #IPL2017. #DusKiDahaad#AmiKKRpic.twitter.com/iZ4Iw1Cnv1— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 7, 2017
आईपीएल के 10वें संस्करण का हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बुधवार को भव्य समारोह के साथ आगाज हुआ, जिसमें अभिनेत्री एमी जैक्शन ने अपने डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। साथ ही सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस. लक्ष्मण को सम्मानित भी किया गया।
बेंगलुरू में शनिवार को होने वाले पहले मैच में गायक बेनी दयाल और अभिनेत्री कीर्ति सनन नजर आयेंगी।
The sweetness of Kolkata will be trumped by the delicacies of a Gujarati Thali 😀 #LetsRoar for the Lions 🦁 #BeyondThePitch#GLvKKRpic.twitter.com/ZzK5k66ajo
— The Gujarat Lions (@TheGujaratLions) April 7, 2017
Source : News Nation Bureau