आईपीएल ने कई क्रिकेटर्स की ज़िंदगी बदली है। हार्दिक और क्रुणाल पंड्या का भी सपना इस आईपीएल ने पूरा किया है। पंड्या ब्रदर्स ने अब मुबई में ही रहने का फैसला किया है और इसिलिए दोनों ने मुंबई के पॉश इलाके में घर भी खरीद लिया है।
आईपीएल के 10वें सीजन के सातवें मैच में पंड्या ब्रदर्स ने मुंबई शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई को जीत दिलाई। पिता हिमांशु पंड्या ने मीडिया को बताया कि दोनों भाइयों ने मुंबई के अंधेरी में अपार्टमेंट खरीदा है। उन्होंने कहा, 'पूरा परिवार बहुत खुश है, क्योंकि दोनों भाइयों ने अपनी कमाई से नया घर खरीदा है।'
पिता हिमांशु ने कहा कि इस दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट में दोनों भाई बड़े आराम से रह सकते हैं। हालांकि उन्हें अभी बड़ौदा छोड़ने की जल्दी नहीं है. लेकिन जब भी मौका मिलेगा, जब तक हम चाहेंगे, यहां रहेंगे।
23 वर्षीय हार्दिक पंड्या ने 11 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली थी तो वहीं क्रुणाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
Source : News Nation Bureau