पिछले दो बार की IPL चैम्पियन मुंबई इंडियंस गुरुवार को पंजाब किंग्स xi का मुक़ाबला करेगी। ये मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने IPL 10 सीरीज़ में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 में से 4 मैच जीते हैं।
मुंबई इंडियंस की तरफ़ से उनके कप्तान रोहित शर्मा आख़िरी मैच को छोड़कर कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। लेकिन गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ उन्होंने 40 रन बनाए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार को पंजाब किंग्स xi के ख़िलाफ़ भी बेहतर परफॉर्म करेंगे।
इससे पहले रविवार को मुंबई इंडियंस ने अपने बल्लेबाज नितीश राणा (53), केरन पोलार्ड (39) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 40) की शानदार पारियों के दम पर गुजरात लायंस को छह विकेट से हरा दिया था।
वहीं अपने तीसरे मैच में एक रोमांचक मुक़ाबले के दौरान मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हरा दिया।
चैलेंजर्स ने मुंबई के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा था। बेहद खराब शुरुआत के बाद भी मुंबई ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आईपीएएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau