/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/23/21-dwaynebravo.jpg)
ड्वेन ब्रावो आईपीएल -10 से बाहर (फोटो- ट्विटर)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 में गुजरात लायंस को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो चोट के कारण आईपीएल-10 से बाहर हो गए हैं।
गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच से पहले हुए टॉस के दौरान कहा, 'वह टीम में नहीं हैं। वह अपने उपचार पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और इसमें तीन से चार सप्ताह का समय लग सकता है। हो सकता है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएं।'
रैना ने कहा कि इस मामले में उन्हें गुजरात टीम के प्रबंधन से बात करनी होगी और उसके बाद उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने के बारे में विचार किया जाएगा।
रैना से पहले गुजरात लायंस टीम के मालिक केशव बंसल ने भी इससे सबंधित ट्वीट कर इसके संकेत दे दिए थे।
Going to miss this Champion! Unfortunately he has been ruled out this season due to injury! I wish him all the best for a speedy recovery! pic.twitter.com/XkKiMN9ojt
— Keshav Bansal (@KeshavBansal08) April 23, 2017
ब्रावो को दिसंबर में आस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 लीग 'बिग बैश लीग' के दौरान चोट लगी थी। इसके कारण उनका ऑपरेशन हुआ। तभी से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने 17 अप्रैल को अपने एक ट्वीट के जरिए आईपीएल में वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन रैना के बयान से साफ नजर आ रहा है कि उन्हें इस संस्करण में देख पाना मुश्किल हो सकता है।
(IANS इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: IPL 2017: धोनी का दिखा धमाकेदार अंदाज, आखिरी गेंद पर चौका लगाकर पुणे सुपरजाएंट को दिलाई जीत
यह भी पढ़ें: IPL 2017: ...तो विराट कोहली और धोनी पर गाना गाएंगे 'चैंपियन' फेम ड्वेन ब्रावो?
Source : News Nation Bureau