मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जब आईपीएल में गुजरात के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे तो दर्शकों के बीच बैठा उनका हमशक्ल उनका हौसला बढ़ा रहा था। दरअसल हुआ ऐसा कि गुजरात की पारी के 15वें ओवर में मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर एक फैन दिखाई दिया जिसकी शक्ल मलिंगा से हुबहू मिलती थी।
और पढ़ें: DD Vs KXIP: पंजाब के खिलाफ दिल्ली की 10 विकेट से शर्मनाक हार, प्लेऑफ की राह मुश्किल
इस हमशक्ल के साथ मलिंगा ने फोटो भी खिचवाई।
Lasith found his long lost brother in Rajkot..😳☺#IPL#MIpic.twitter.com/qc9b5mvm8Y
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) April 29, 2017
दोनों की फोटो देखकर मुंबई इंडियन के कोच महेला जयवर्धने ने ट्विटर पर एक मजेदार ट्विट किया। उन्होंने कहा, 'मलिंगा को उनका वर्षो पुराना खोया हुआ भाई मिल ही गया है।'मैच के दौरान कॉमेंटेटर इस फैन को देखकर हंसी-मजाक के मू़ड में दिखे।
और पढ़ें: IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स हुई बाहर लेकिन कप्तान विराट कोहली ने बना डाला ये कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau