/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/05/71-ipl10.jpg)
IPL 10 का आगाज (फोटो- ट्विटर, आईपीएल)
फटाफट क्रिकेट के सबसे मसालेदार लीग आईपीएल का आगाज हो चुका है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार शाम उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। सबसे पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, विरेंद्र सहवाग का स्वागत किया गया। राहुल द्रविड हालांकि जरूर इस कार्यक्रम के दौरान नजर नहीं आए।
इसके बाद एमी जैक्सन ने भी अपना कार्यक्रम पेश किया जिसे देखकर दर्शक झूम उठे। एमी ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत फिल्म याराना के गीत 'सारा जमाना, हसीनों का दीवाना' से की। इससे पहले एमी के स्टेज पर कदम रखते ही दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इसके बाद तो पूरा स्टेडियम उनके साथ थिरकने लगा। एमी ने इसके बाद 'काला चश्मा' गाने पर भी डांस कर लोगों को खूब झुमाया। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग की आठ ओपनिंग सेरेमनी होनी हैं। ये सभी आठ शहरों में आठ अलग-अलग दिन होंगे। इस मुख्य कार्यक्रम में कई जाने-माने सितारे हिस्सा लेंगे।
आईपीएल 10 का फॉर्मेट
आईपीएल के 10वें सीजन में हर बार की तरह सभी टीमें 14-14 मैच खेलेगी, जिनमें से 7 मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। इस सीजन में 2011 के बाद पहली बार इंदौर में आईपीएल का मैच खेला जाएगा।
आईपीएल में कुल आठ टीमें- सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइ़डर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और गुजरात लायंस टीम हिस्सा ले रही हैं।
LIVE अपडेट
# रॉयल चैलेंजर्स के विराट कोहली और सनराइजर्स के डेविड वॉर्नर ट्रॉफी के साथ मैदान पर
#SpiritofCricket at #IPL - #Viratkohli & #davidwarnerpic.twitter.com/dUevlFhJoI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2017
# बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति के चीफ विनोद राय और आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला भी स्टेडियम में मौजूद
Let the game begin #IPL@SunRisers v @RCBTweetspic.twitter.com/fURRgdQSS1
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 5, 2017
The #IPL iconic cricketers felicitated ahead of the opening game - @sachin_rt@SGanguly99@VVSLaxman281@virendersehwagpic.twitter.com/xIHjYsmARe
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2017
# हैदराबाद में IPL 10 ओपनिंग सेरेमनी शुरू, जय हो की धुन पर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, विरेंद्र सहवाग का स्वागत
सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'आईपीएल ने क्रिकेट को नए स्थानों पर पहुंचाया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि आईपीएल इतना लंबा सफर तय करेगा।'
The original #IPL iconic players are here to kickstart the proceedings - @sachin_rt@VVSLaxman281@SGanguly99@virendersehwagpic.twitter.com/eFdD8TkCll
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2017
हैदराबाद में शुरू हुई आईपीएल-10 ओपनिंग सेरेमनी
Here's @SunRisers' skipper @davidwarner31 trying out #IPL's #10SaalAapkeNaampic.twitter.com/DbyI2AEb1q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2017
VIVO #IPL lines up the best global broadcasters for fans across the world. Here's the list - https://t.co/nBtILWUzVSpic.twitter.com/Mv5nnun7NG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2017
IPL-10 की ओपनिंग सेरेमनी कब शुरू होगी
आईपीएल 2017 की ओपनिंग सेरेमनी आज शाम 6.30 बजे हैदराबाद में शुरू होगी। इसमें टाइगर श्रॉफ, परिणीति चोपड़ा श्रद्धा कपूर, ऐमी जैक्सन समेत कई बॉलीवुड सितारे हिस्सा लेंगे।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आप सोनी सिक्स, सोनी मैक्स, सोनी ईएसपीएन में देख सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन भी आप इस सेरेमनी को हॉटस्टार (Hotstar) पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं। सेरेमनी के ठीक बाद रात आठ बजे सीजन का पहला मैच पिछले बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुरू होगा। रॉयल चैलेंजर्स पिछले बार उपविजेता रही थी।
यह भी पढ़ें: IPL 10 में नहीं बल्कि विज़डन में चला विराट का जादू, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लीडिंग क्रिकेटर बनें कोहली
आईपीएल का दसवां सीजन 47 दिनों तक चलेगा और देश भर के दस मैदानों पर खेला जाएगा। लीग का फाइनल 21 मई को हैदराबाद में होगा।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 10 : किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे ईशांत शर्मा, नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीददार
यह भी पढ़ें: IPL 10: हैदराबाद सनराइजर्स के एकलव्य द्विवेदी की पर्सनल लाइफ मिलिए GF लिजा मार्टिनियुक से
HIGHLIGHTS
- 5 अप्रैल से 21 मई तक चलेगा इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल का ये 10वां सीजन
- ओपनिंग सेरेमनी हैदराबाद में शाम 6.30 बजे से, इस बार आठ शहरों में होगा उद्घाटन कार्यक्रम
- टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर समेत काई सितारे होंगे शामिल
Source : News Nation Bureau