Advertisment

SRH Vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

आईपीएल के 10 वें संस्करण में 48वां मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में रात 8 बजे से खेला जायेगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
SRH Vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया
Advertisment

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 48वें मैच में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

मुंबई की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और शीर्ष पर कायम है। वहीं हैदराबाद की कोशिश प्ले ऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने की होगी। 

IPL 2017 LIVE SCORE SRH VS MI

live updates

#सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

#17 ओवर के बाद 129 रन पर 3 विकेट

#युवराज आउट, सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा

# 14 ओवर के बाद 109 रन, गिरे 2 विकेट

# सनराइजर्स हैदराबाद के 100 रन पूरा, गिरा 2 विकेट

# 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 52 रन

# 6 ओवर के बाद 43 रन, गिरा 1 विकेट

#3 ओवर के बाद 21 रन, गिरा 1 विकेट

# सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, वार्नर आउट

#डेविड वार्नर - शिखर धवन मैदान पर, हैदराबाद को 139 रन चाहिए

#मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 139 रनों का लक्ष्य दिया

# मुंबई इंडियंस का सातवां विकेट गिरा

#केरन पोलार्ड आउट, मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा

#रोहित शर्मा आउट, 67 रनों की पारी खेली, मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा

# 17 ओवर के बाद 121 रन गिरे 4 विकेट

# 15 ओवर के बाद 104 रन, मुंबई के 4 विकेट गिरे

#हार्दिक पांड्या आउट, मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा

#13 ओवर के बाद 80 रन, गिरा 3 विकेट

#11 ओवर के बाद 67 रन गिरा 3 विकेट

# 8 ओवर के बाद 46 रन गिरे 3 विकेट

# 7 ओवर के बाद 42 रन, गिरा 3 विकेट

# 6 ओवर में 36 रन गिरे 3 विकेट

#मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा, पार्थिव पटेल आउट

#5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 29 रन गिरा 2 विकेट

#मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा, नीतीश राणा आउट

#मुंबई इंडियंस जीता टॉस, सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी

मैच शुरू होने से पहले बारिश हुई थी। जिसका असर विकेट पर दिख सकता है। मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं हैदराबाद ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। आशीष नेहरा की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है। न्यूजीलैंड के केन विलिमसन के स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टीम में आए हैं। बिपुल शर्मा की जगह विजय शंकर को टीम में जगह मिली है। 
टीमें : 
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, नीतीश राणा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस।

सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोहम्मद नबी, मोएजिज हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज।

Advertisment
Advertisment
Advertisment