Advertisment

KXIP Vs SRH: बेकार हुई शॉन मार्श की पारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन को 26 रनों से हराया

पिछले मैच में जहां सनराइजर्स हैदराबाद को पुणे से मिली जबरदस्त हार के बाद बारिश की वजह से जीत का रह पर लौटने का सपना अधूरा रह गया था, वहीं पंजाब ने गुजरात को 26 रनों से हराया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
KXIP Vs SRH: बेकार हुई शॉन मार्श की पारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन को 26 रनों से हराया

KXIP Vs SRH

Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहाली में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 33वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रनों से हरा दिया है। पंजाब के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी।

पंजाब की ओर से शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। मार्टिन गप्टिल ने 23 जबकि इयोन मोर्गन ने 26 रन बनाए। इससे पहले टॉस हारकर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन विकेट खोकर 207 रन बनाए।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद टीम को यहां तक पहुंचाने में कप्तान डेविड वार्नर (51), शिखर धवन (77) और केन विलियमसन (नाबाद 54) का अहम योगदान रहा। हैदराबाद ने 20 ओवरों में सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 207 रन बनाए।

सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी रही। धवन और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में 107 रनों की साझेदारी की। वार्नर ने 25 और धवन ने 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। वार्नर अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हुए।

वार्नर ने 27 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद धवन ने केन के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े।  धवन ने 48 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया। धवन की विदाई के बाद केन का साथ देने युवराज सिंह (12) आए। वह हालांकि वह बड़ी नहीं खेल सके और 171 के कुल योग पर मैक्सवेल का दूसरा शिकार बने। 

यह भी पढ़ें: KKR Vs DD: संजू सैमसन पर भारी पड़ी गंभीर और उथप्पा की फिफ्टी, दिल्ली डेयरडेविल्स पर सात विकेट से जीत

युवराज ने 12 गेंदों पर दो चौके लगाए। इन दोनों के बीच 24 रनों की साझदारी हुई। इसके बाद केन का साथ देने मोएजिज हेनरिक्स आए और सात रनों पर नाबाद लौटे। केन ने 27 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। पंजाब की ओर से मैक्सवेल ने दो और मोहित ने एक विकेट लिया। 

KXIP Vs SRH लाइव स्कोरकार्ड

LIVE अपडेट

# 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अनुरीत सिंह आउट, पंजाब का नौवां विकेट गिरा। सनराइजर्स ने किंग्स इलेवन को 26 रनों से हराया

# आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आशीष नेहरा ने लिया मोहित शर्मा का विकेट। पंजाब के आठ विकेट गिरे

# 19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 175/7. किंग्स इलेवन को आखिरी ओवर में जीत के लिए 33 रनों की जरूरत

# 18वें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल आउट, किंग्स इलेवन पंजाब को लगा सातवां झटका। पटेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18 ओवर के बाद पंजाब स्कोर- 167/7 

# 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 158/6

# 16वें की चौथी गेंद पर शॉन मार्श हुए भुवनेश्वर कुमार का शिकार। मार्श ने 50 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में मार्श ने दो छक्के और 14 चौके लगाए। 16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 146/6. अनुरीत सिंह बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 

# 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिद्धार्थ कौल ने रिद्धिमान साहा को बोल्ड किया। ओवर से 17 रन आए। 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 138/5

# सिद्धार्थ कौल की ओर से डाले गए 15वें ओवर में मार्श ने दो चौके और एक छक्का लगाया। ओवर से कुल 17 रन आए। 

# 14वें की पहली गेंद पर राशिद खान ने लिया मोर्गन का विकेट। मोर्गन 21 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटेे। 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 121/4. रिद्धिमान साहा बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

# 13वें ओवर की पहली गेंद पर मोर्गन ने लगाया छक्का। इसके बाद तीसरी गेंद पर शॉन मार्श ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। मार्श ने 36 गेंदों में लगाया अर्धशतक। चौथी और पांचवीं गेंद पर भी मार्श के बल्ले से चौका निकला। मोएसिस हेनरिक्स के इस ओवर से कुल 19 रन आए। 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 115/3

# 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 96/3. शॉन मार्श- 48 रन और मोर्गन-19 रनों पर नाबाद

# 11वें ओवर में ऑइन मॉर्गन ने पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो चौके लगाए। मोएसिस हेनरिक्स ने यह ओवर डाला था। 11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 88/3

# 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 76/3

# पंजाब को तीसरा झटका, पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल हुए सिद्धार्थ कौल का शिकार। पांच ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 42/3

# किंग्स इलेवन पंजाब को दूसरा झटका, मनन वोहरा पवेलियन लौटे। चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर आशीष नेहरा ने लिया मनन वोहरा का विकेट। चार ओवर के बाद स्कोर 37/2. ग्लेन मैक्सवेल और शॉन मार्श क्रीज पर       

# तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पंजाब को लग पहला झटका, भुवनेश्वर कुमार ने मार्टिन गप्टिल (23) को भेजा पवेलियन। शॉन मार्श बल्लेबाजी के लिए आए हैं। तीन ओवर के बाद स्कोर- 28/1

# किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरू, मनन वोहरा और मार्टिन गप्टिल ओपनिंग करने आए है

# 20 ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन विकेट खोकर 207 रन बनाए हैं। केन विलियमसन नाबाद- 54 रन और मोएसिस हेनरिक्स नाबाद-15 रन बनाकर लौटे 

# 19 ओवर के बाद स्कोर- 196/3. केन विलियमसन और मोएसिस हेनरिक्स क्रीज पर

# 18वें की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने लिया युवराज सिंह का विकेट। युवराज 15 रन बनाकर अक्षर पटेल के हाथों कैच हुए। 18 ओवर के बाद स्कोर- 176/3

# 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने शिखर धवन को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कराया कैच। धवन 77 रन बनाकर आउट हुए। 15 ओवर के बाद स्कोर- 155/2. युवराज सिंह और केन विलियमसन क्रीज पर मौजूद

# 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर सनराइजर्स को लगा झटका, ग्लेन मैक्सवेल ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा। 11 ओवर के बाद स्कोर- 113/1

# सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर क्रीज पर। 6 ओवर में स्कोर -60/0

टीम (संभावित)

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, एम. हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, बेन कंटिंग,नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, बिपुल शर्मा, राशिद खान, आशीष नेहरा

किंग्स इलेवन पंजाब: मनन वोहरा, हाशिम आमला, अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, ऑयन मॉर्गन, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, के.करिअप्पा, वरुण एरॉन

यह भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' देखने से पहले यहां पढ़ें 'बाहुबली: द बिगनिंग' की पूरी कहानी...

Advertisment
Advertisment
Advertisment